Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh >>Videos
Videos

मध्य प्रदेश जाने से पहले जरूर देखें ये वीडियो, जानें देश में क्यों फेमस है एमपी

आज इस वीडियो में जानेंगे मध्य प्रदेश के वारे में जिसे भारत का दिल भी कहा जाता है. जो कि 3,08,252 SQ Meter Area के साथ India का Second Largest State है. MP की सबसे लंबी नदी यानी निर्मादा River है. आपको जानकार हैरानी होगी की ये नदी सीधी नहीं बल्कि उलटी बहती है. भारत की ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं लेकिन वहीं नर्मदा नदी अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में जा मिलती है. साथ ही बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकालेश्वर का भी मंदिर है जहां लोग दूर से दर्शन करने आते है.

|Apr 24, 2023, 09:30 AM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos