Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh >>Videos
Videos

तुपकी चलाकर बस्तर में निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

बस्तर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अनोखे तरीके से निकाली जाती है. यहां लोग रथ यात्रा के दौरान तुपकी चलाकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेते हैं. दरअसल बस्तर में आदिवासी समुदाय के लोग जंगलों से बांस लाते हैं और इस बांस से बंदूक जैसी संरचना बनाते हैं. इसे तुपकी कहते हैं. तुपकी शब्द तोप शब्द से मिलता जुलता है. तुपकी एक तरह से तोप या बंदूक का कार्य ही करती है, लेकिन यह बहुत छोटी और खिलौने जैसी संरचना होती है.

|Jul 01, 2022, 11:06 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos