trendingVideos11241332/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

जानिए ऐतिहासिक शहर ग्वालियर के नगर निगम का इतिहास

जब 1956 में ग्वालियर नगर निगम में महापौर का चुनाव पहली बार हुआ था. तब कांग्रेस के विष्णु माधव भागवत महापौर की कुर्सी में बैठे थे. वहीं भाजपा की अरुणा साइना 1995 में ग्वालियर की पहली महिला महापौर बनीं थीं. बता दें कि जब 2000 में जनता द्वारा महापौर चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई तो ग्वालियर की जनता ने बीजेपी के पूरन सिंह पलैया को अपना वोट और आशीर्वाद दिया था. अब एक बार फिर जनता द्वारा ग्वालियर नगर निगम का महापौर चुनने का समय आ गया है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More