Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh >>Videos
Videos

Dindori News: जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिना लाइसेंस चलाई बस, ग्रामीणों को बिठा पहुंचे कलेक्ट्रेट

Dindori News: डिंडौरी में बीजेपी नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते की बड़ी लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने ग्रामीणों को यात्री बस में बैठाया और खुद गाड़ी चलाते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे. बताया जा रहा है कि करंजिया विकासखंड के बिझोरी वनग्राम से कुछ ग्रामीण बस में सवार होकर अपनी समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के बंगले पर पहुंचे थे, तभी उन्होंने सस्ती लोकप्रियता के लिए एक बस बुलाई और ड्राइवर को सीट से किनारे कर दिया. वो बिना लाइसेंस बस में सवार ग्रामीणों समेत राहगीरों की जान जोखिम में डाल कर बस चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए. आपको बता दें कि शहर के अंदर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है. बावजूद इसके एक जिम्मेदार नेता ने न सिर्फ कानून का उल्लंघन किया बल्कि कई लोगों की जान भी ले ली. वह अपनी जान जोखिम में डालकर भीड़ भरी सड़क से बस चलाकर कलक्ट्रेट पहुंचे. सवाल यह है कि यदि कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?

Abhay Pandey|Feb 27, 2024, 11:43 PM
Video Thumbnail
Advertisement

More Videos