trendingVideos11338358/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

अंधविश्वास! जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में झाड़-फूंक, देखिए वीडियो

डिंडौरी के सरकारी अस्पताल में सर्पदंश के मरीज को गुनिया पंडा से झाड़फूंक करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के टिकरिया गांव की 15 वर्षीय सोमवती को खेत में काम करने के दौरान जहरीले सर्प ने काट लिया था. परिजनों ने सर्पदंश पीड़िता को जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया इसके वाबजूद परिजन एक पंडे को अस्पताल ले आये और पंडे ने अस्पताल में बच्ची की झाड़-फूंक शुरू कर दी.पंडे का दावा है कि वो लड़की के शरीर से जहर को बाहर निकाल रहा है. यह अंधविश्वास का खेल काफी देर तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चलता रहा. लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. बता दें कि जिले में आज भी जागरूकता के अभाव के कारण ग्रमीणों को सर्प दंश हो या बीमारी पंडो का सहारा ले रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे डिंडौरी जिला चिकित्सालय के भीतर पंडा झाड़-फूंक कर रहा है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More