trendingVideos12375949/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

VIDEO: नागपंचमी पर सांपों की तरह रेंगकर आते हैं लोग, यहां लगती है नागों की सबसे बड़ी आदलात

रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील के राम रसिया दरबार में हर साल नागपंचमी के दिन यहां स्थित नाग मंदिर में नागों की अदालत लगती है. इस अदालत में देश के कोने-कोने से बो लोग शामिल होने आते हैं, जिन्हें पहले कभी किसी सांप ने काटा होता है. सांप काटने पर ये लोग नाग मंदिर का ध्यान कर कलावा बांध लेते हैं, जिससे उनकी जान बच जाती है. लोगों की मान्यता और विश्वास है कि वर्ष भर में सांप के काटे लोग जब इस मंदिर में पहुचते हैं. मंदिर के पुजारी पंडा उनको कलावा बांधा जाता है. ज ही के दिन उसे खोला जाता है. इस दिन महिला हो या पुरुष नाग की तरह रेंगकर चलते हुये मंदिर नाग मंदिर तक आते हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More