trendingVideos11625763/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

Chaitra Navratri: सुबह-सुबह करें मां शारदा के विशेष दर्शन, मन हो जाएगा खुश

Chaitra Navratri 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में स्थित मां मैहर वाली माता (Maihar wali mata) के नाम से विख्यात मां शारदा देवी नवरात्रि के चौथे दिन कूष्मांडा (Maa Kushmanda) स्वरूप में विराजित हुई. इस मौके पर सुबह से ही भक्तों की भारी तादात मंदिर में लगी है. नवरात्रि के चौथे दिन माता का भव्य श्रृंगार किया गया और आरती उतारी गई. बता दें कि माता दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कूष्मांडा का स्वरूप बहुत ही तेजस्वी है. मां कूष्मांडा सूर्य के समान तेज वाली हैं, कहते हैं जब संसार में चारों ओर अंधियारा छाया था तब मां कूष्मांडा ने ही अपनी मधुर मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी. मां शारदा मंदिर पिरामिड आकार की त्रिकूट पहाड़ी पर स्थित है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More