trendingVideos11298706/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

Azadi Ka Amrit Mahotsav: युसूफ मेहर अली के इन नारों ने छुड़ा दिये थे अंग्रेजों के पसीने!

Azadi Ka Amrit Mahotsav: आज हम आपको बताएंगे उस स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जिनके नारों ने ही अंग्रेजों की हालात खराब कर दी और मजबूर कर दिया भारत को अपनी गुलामी से आजाद करने पर. मैं बात कर रहा हूं. स्वतंत्रता सेनानी 'मरहूम युसूफ मेहर अली' की. युसूफ मेहर अली ने अपने क्रांतिकारी नारे से अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए. उन्होंने सबसे पहले "साइमन गो बैक" का नारा दिया और फिर "भारत छोड़ो" का इन दो क्रांतिकारी नारों ने देश की आजादी में एक अहम रोल प्ले किया. युसूफ मेहर अली का जन्म एक मुस्लिम परिवार में 3 सितम्बर 1903 को हुआ. उनके पिता एक कपड़ा व्यापारी थे. युसूफ मेहर अली पंडित जवाहरलाल नेहरू और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से प्रभावित होकर राजनीति में आएं और फिर देश की आजादी में अपनी अहम भुमिका निभाई.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More