trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12152139
Home >>MPCG Trending News

Indian Railway: PM मोदी देश को देंगे कई रेलवे परियोजनाओं की सौगात, MP के ये प्रोजेक्ट भी हैं शामिल

PM Modi Indian Railway:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रेलवे को 85 हजार करोड़ का तोहफा देने जा रहे हैं. इसमें मध्यप्रदेश की कई रेल परियोजनाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे.  

Advertisement
Indian Railway: PM मोदी देश को देंगे कई रेलवे परियोजनाओं की सौगात, MP के ये प्रोजेक्ट भी हैं शामिल
Stop
Shikhar Negi|Updated: Mar 12, 2024, 09:00 AM IST

PM Modi Indian Railway: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज 12 मार्च को देशभर में एक साथ 85 हजार करोड़ रुपये की लागत से लगभग 6000 परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी देश के कई स्टेशनों के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ भी करेंगे. इसी कड़ी में पीएम मोदी मध्य प्रदेश के लिए चौथी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के बीच चलेगी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले साल अलग-अलग मौकों पर तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात प्रदेश को दे चुके हैं. इनमें से एक भोपाल से आनंद विहार, भोपाल से इंदौर और भोपाल से रीवा (जबलपुर) होते हुए चल रही हैं. अब  खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली एक औऱ वंदे भारत प्रदेश को मिल रही है.

पीएम मोदी प्रदेश को देंगे इतनी सौगात
- पीएम मोदी भोपाल मंडल के अंतर्गत 3 जिलों में स्थित 5 स्टेशन पर 11 एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉलों का लोकार्पण करेंगे.
-  'एक स्टेशन एक उत्पाद' स्टालों का लोकार्पण किया जाएगा.
- हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस.
- बीना स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण होगा.
- बुदनी में एक करोड़ की लागत से तैयार माल गोदाम का लोकार्पण भी पीएम करेंगे.
- निशातपुरा डी केबिन से संत हिरदाराम नगर तक 9.86 कि.मी. रेल लाइन का भी लोकार्पण होगा.
- वंदे भारत ट्रेन सेट के रखरखाव के लिए नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी किया जाएगा.

उज्जैन से चित्तौडगढ़ को मिलेगी ट्रेन
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उज्जैन के रेल यात्रियों को भी बड़ी सौगात मिलने वाली है. रेलवे ने उज्जैन से चित्तौडगढ़ के बीच नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. उज्जैन से चित्तौडगढ़ के बीच चलने वाली ये नई ट्रेन रतलाम, फतेहाबाद - मंदसौर - जावरा - नीमच होते हुए चित्तौडगढ़ पहुंचेगी और फिर चित्तौडगढ़ से चलकर इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए वापस उज्जैन पहुंचेगी.

 

बता दें कि प्रधानमंत्री वर्चुअली तौर पर कार्यक्रम से जुड़कर रेलवे को ये सौगात देने जा रहे हैं. वहीं भोपाल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव मौजूद रहेंगे.

रिपोर्ट- आकाश द्विवेदी

Read More
{}{}