trendingPhotos2007313/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

बच्चों को बनाना चाहते हैं पढ़ाई में तेज, तो आजमाएं लाल किताब के ये टोटके

लाल किताब के बारे में कहा जाता है कि इसमें जीवन की हर समस्याओं का उपाय है. बच्चों को समझदार कैसे बनाएं इसके भी टोटके इस किताब में दिए गए हैं.

 

Advertisement
1/6

लाल किताब के बारे में कहा जाता है कि इसमें जीवन की हर समस्याओं का उपाय है. बच्चों को समझदार कैसे बनाएं इसके भी टोटके इस किताब में दिए गए हैं.

 

2/6
गायत्री मंत्र का जाप
गायत्री मंत्र का जाप

बच्चे में रोज गायत्री मंत्र पढ़ने की आदत डालें इससे उसका दिमाग तेज होगा. साथ ही याद करने की क्षमता भी बढ़ेगी. 

3/6
पूर्व दिशा की ओर मूंह
पूर्व दिशा की ओर मूंह

जब भी बच्चा पढ़ाई करे तो कोशिश करे उसका मूंह पूर्व दिशा की ओर हो. कहते हैं सूर्य के उगने के तरफ मूंह करके पढ़ने ज्यादा दिमाग चलता है.

4/6
हरा पर्दा
हरा पर्दा

लाल किताब में कहा गया है कि यदि आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नही लगता तो उसके पीछे हरा पर्दा लगा दें. और बच्चे को उसी पर्दे के सामने पढ़ने को कहें.

5/6
पढ़ने के लिए प्रेरित करें
पढ़ने के लिए प्रेरित करें

इसके अलावा आप भी अपने बच्चों को महापुरुषों आदि की कहानियां सुनाकर या फिर किसी अन्य तरीके से पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

6/6




Read More