trendingPhotos2007408/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

सिर कटने के बाद भी जिंदा रहते हैं ये 5 जीव, हैरान करने वाले हैं नाम

दुनिया में कई अजीब गरीब जीव हैं, जिनके बारे में शायद कोई नहीं जानता. आज इसमें ऐसे ही कुछ जीव के बारे में बात करेंगे.

 

Advertisement
1/7

दुनिया में कई अजीब गरीब जीव हैं, जिनके बारे में शायद कोई नहीं जानता. आज इसमें ऐसे ही कुछ जीव के बारे में बात करेंगे.

 

2/7
सिर धड़ से अलग
सिर धड़ से अलग

यदि किसी का सिर धड़ से अलग कर दिया जाए तो वो जिंदा नहीं बचेगा. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे जीव हैं जो बिना सिर के भी जीवित रह सकते हैं.

3/7

मेंढक, जो की पानी और जमीन दोनों में रहता है वह भी बिना सिर के सांस ले सकता है और घंटे तक जिंदा भी रहता है.

4/7
कॉकरोच
कॉकरोच

कॉकरोच के शरीर की संरचना ऐसी होती है, जिसका सिर भी कट जाए तो वह जिंदा रहता है. कहते हैं कॉकरोच बिना सिर के एक हफ्ते तक जिंदा रह सकता है.

5/7
घोंघा
घोंघा

घोंघा नाम का जीव भी बिना सिर के कई दिनों तक जिंदा रह सकता है. घोंघा अपने मुंह से नहीं बल्कि शरीर से सांस लेता है, यही कारण है कि इसका सिर कट जाए तो भी जिंदा रहता है.

6/7
मुर्गा
मुर्गा

अमेरिका में करीब 75 वर्षों पूर्व एक मुर्गा डेढ़ साल तक बिना सिर के जीवित रहा, इसका नाम मिरैकल माइक था.

7/7
फैल्टवर्म
फैल्टवर्म

फैल्टवर्म नामक जीव बेहद खतरनाक माना जाता है, यह अपने शिकार को लिक्विड में भी बदल देते हैं. इतना ही नहीं इस जीव को सिर कटने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता, यह फिर भी जिंदा रहता है.





Read More