trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12033152
Home >>MPCG Trending News

January Bank Holiday: जनवरी में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

January 2024 Bank Holiday List: नए साल के पहले महीने में अलग-अलग छुट्टियों को मिलाकर बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आइये अवकाश की लिस्ट देखें ताकि कोई प्लान बिगड़ने न पाए.

Advertisement
January Bank Holiday: जनवरी में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Dec 28, 2023, 05:55 PM IST

Holiday List January 2024: कुछ दिनों में नया साल शुरू होने जा रहे है. ऐसे में लोग नए साल के छुट्टी के साथ खर्चों की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके ठीक 2 महीने बाद नया फाइनेंसियल इयर भी शुरू हो रहा है ऐसे में लोग अपने फाइनेंस की प्लानिंग भी कर रहे हैं. ऐसे में आइये हम आपको बताते हैं की जनवरी में बैंको की छुट्टी कब-कब है जिससे आप का कोई काम बिगड़ने ना पाए.

16 दिन बैंक रहेंगे बंद
RBI के बैंक कैलेंडर के अनिसार देखा जाए तो अलग-अलग छुट्टियों को मिलाकर जनवरी 2024 में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि, ये स्टेट के अनुसार दिन कम ज्यादा और अलग हो सकते हैं. ऐसे में आपको चाहिए की छुट्टियों की लिस्ट देख ले और उस हिसाब से अपने प्लान बनाएं.

छुट्टियों की लिस्ट
जनवरी 2024 में 6 रविवार और शनिवार के साथ 10 अन्य दिनों में बैंक की छुट्टी रहने वाली है. इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. ये राज्यों और क्षेत्रों के त्यौहार के अनुसार तय है. आइये देखते हैं लिस्ट

10 त्यौहारी छुट्टियां
01 जनवरी 2024: नया साल, ऐजावल- चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, शिलांग
02 जनवरी 2024: न्यू ईयर सेलिब्रेशन- ऐजावल 
11 जनवरी 2024: मिशनरी दिवस - ऐजावल
15 जनवरी 2024: मकर संक्रांति, पोंगल- बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश और तेलंगाना
16 जनवरी 2024: तिरुवल्लुवर दिवस- चेन्नई
17 जनवरी 2024: उझावर थिरुनल- चेन्नई
22 जनवरी 2024: इमोइनु इरत्पा- इंफाल
23 जनवरी 2024: गान- नगाई- इंफाल
25 जनवरी 2024: थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन- चेन्नई, कानपुर और लखनऊ
26 जनवरी 2024: गणतंत्र दिवस- सार्वजनिक अवकाश

सार्वजनिक अवकाश
07 जनवरी 2024: रविवार- सार्वजनिक अवकाश
13 जनवरी 2024: दूसरा शनिवार- सार्वजनिक अवकाश
14 जनवरी 2024: रविवार- सार्वजनिक अवकाश
21 जनवरी 2024: रविवार- सार्वजनिक अवकाश
27 जनवरी 2024: चौथा शनिवार- सार्वजनिक अवकाश
28 जनवरी 2024: रविवार - सार्वजनिक अवकाश

कैसे चलेगा काम
आजकल बैंकिंग पूरा डिजिटल हो गया है. ऐसे में बैंक बंद होने से छोटे मोटे लेनदेन को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि, UPI पेमेंट की सिस्टम आ गया है. हालांकि, कुछ कामों के लिए बैंक जाना ही पड़ता है. ऐसे में छुट्टियों की जानकारी होना जरूरी है.

Read More
{}{}