trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11974142
Home >>MPCG Trending News

Bar Association Result: इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के रिजल्ट घोषित, जानें कौन बना अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव

Indore Bar Association Election Result: इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम रात में घोषित किया गया. रितेश इनानी को बतौर अध्यक्ष चुना गया है. 

Advertisement
Bar Association Result: इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के रिजल्ट घोषित, जानें कौन बना अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 23, 2023, 10:49 AM IST

HC Bar Association Election: इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Indore High Court Bar Association) चुनाव का परिणाम कल देर रात घोषित हुआ. रितेश इनानी (RItesh Inani)को अध्यक्ष, यशपाल राठौर(Yashpal Rathore) उपाध्यक्ष और भुवन गौतम (Bhuvan Gautam) को सचिव चुना गया. इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव का मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया था.  

शंशाक शर्मा को सह-सचिव पद के लिए चुना गया. इसके अतिरिक्त पांच कार्यकारिणी पदों के लिए तेजस व्यास, धर्मेंद्र साहू, अरुण सिंह चौहान, प्रभात पांडे और विशाल सोनी चुने गए. 

चुनाव में भाग लेने वाले सदस्य
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार 1807 सदस्यों में से 1328 सदस्यों ने ही मतदान में हिस्सा लिया. इस बार एक खास बात देखने को मिली, मतदान के बाद सदस्यों को पौधे बांटे गए. 

चुनाव प्रक्रिया
सुबह के समय मतदान धीमा था, दोपहर के बाद इसमें तेजी देखने को मिली. चुंकि मतदान काफी देर तक चला इसीलिए मतगणना लेट हुआ. जिसके कारण रिजल्ट आते-आते देर रात हो गई. 27 राउंड में मतगणना की गई, जो कि शाम 6 वजे से शुरू हुई और 11.30 बजे रात तक चली. 
  
महिला अधिवक्ता
अध्यक्ष सचिव सहित 9 पदों के लिए 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वहीं मतदान बूथ आकर्षक रूप से सजाए गए थे और महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया है. पहली बार महिला अधिवक्ताओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया था. कोर्ट में 250 महिला अधिवक्ता वोटर हैं जिसका संचालन भी इन लोगों ने ही किया. 

अधिवक्ताओं को बांटे पौधे
मतदान करने के बाद अधिवक्ताओं को चुनाव समिति की तरफ से पौधा दिया गया.  इससे ग्रीन इंदौर का संदेश देने की कोशिश की गई. 

चुनाव जिम्मेदारियों का निर्वहन
पूरे चुनाव को कराने की जिम्मेदारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह बैस, लोकेश मेहता, मनीष सांखला,  अजय मिश्रा और सहायक निर्वाचन अधिकारी सतानंद चौबे, अपूर्व जैन, विभोर खंडेलवाल, अपूर्वा शुक्ला, तनुज दीक्षित आदि ने निभाई. 

Read More
{}{}