trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11931929
Home >>MPCG Trending News

Dimani Chunav Result 2023: दिमनी में नरेंद्र सिंह तोमर जीते, बलवीर दंडोतिया को 24461 वोटों से हराया

Dimani Vidhan Sabha Chunav Result ​: मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट भाजपा ने जीत ली है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बसपा प्रत्याशी  बलवीर दंडोतिया को 24461 वोटों से हराया. यहां 2020 उपुचनाव में रविंद्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की थी. इस बार वे तीसरे नंबर पर रहे. दिमनी विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा और आखिरी दौर में केंद्रीय मंत्री तोमर आगे निकल गए. 

Advertisement
Dimani Chunav Result 2023: दिमनी में नरेंद्र सिंह तोमर जीते, बलवीर दंडोतिया को 24461 वोटों से हराया
Stop
Mahendra Bhargava|Updated: Dec 03, 2023, 08:01 PM IST

Dimani Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट भाजपा ने जीत ली है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बसपा प्रत्याशी  बलवीर दंडोतिया को 24461 वोटों से हराया. यहां 2020 उपुचनाव में रविंद्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की थी. इस बार वे तीसरे नंबर पर रहे. दिमनी विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा और आखिरी दौर में केंद्रीय मंत्री तोमर आगे निकल गए. यहां कांटे की टक्कर देखने को मिली.

2020 में हुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह भिड़ोसा ने भाजपा के प्रत्याशी गिर्राज सिंह दंडोतिया को हराया था. इस क्षेत्र में ब्राह्मण और क्षत्रिय वोटर्स निर्णायक है. इसके अलावा एससी वोट भी हार जीत तय करते हैं.

नरेंद्र सिंह तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान में केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री है. नरेंद्र सिंह तोमर करीब 20 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने अपना पहला चुनाव ग्वालियर विधानसभा सीट से 1998 में लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी. नरेंद्र सिंह तोमर पहला लोकसभा ग्वालियर से जीते थे. इसके बाद वे केंद्र सरकार में मंत्री बने. 2019 में उन्होंने मुरैना से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

रविंद्र सिंह तोमर
रविंद्र सिंह तोमर भिड़ोसा को कांग्रेस ने पहली बार 2020 उपचुनाव में दिमनी से प्रत्याशी बनाया था. इससे पहले रविंद्र सिंह ने पहली बार 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 2009 में भाजपा में शामिल हो गए थे. 2013 में कांग्रेस से उतरे लेकिन हार गए. 2020 में एक बार कांग्रेस ने भरोसा जताया और जीतकर विधानसभा पहुंचे.  

2023 चुनाव परिणाम
3 दिसंबर को चुनाव के रिजल्ट आते ही यहां आपको अपडेटेड जानकारी दी जाएगी. अपडेट जारी है...

Read More
{}{}