trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12044883
Home >>MPCG Trending News

Transfer News: सरकार बदलने के बाद छत्तीसगढ़ में जारी है प्रशासनिक सर्जरी, IAS अधिकारियों के बाद फिर हुए थोकबंद तबादले

Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Transfer News ) में नई सरकार बनने के बाद लगातार फेरबदल हो रहा है. बीते दिन प्रदेश में 88 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. इस बार बिलासपुर कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है.

Advertisement
Transfer News: सरकार बदलने के बाद छत्तीसगढ़ में जारी है प्रशासनिक सर्जरी, IAS अधिकारियों के बाद फिर हुए थोकबंद तबादले
Stop
Abhinaw Tripathi |Updated: Jan 05, 2024, 11:43 AM IST

शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/ बिलासपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Transfer News ) में नई सरकार बनने के बाद लगातार फेरबदल हो रहा है. बीते दिन प्रदेश में 88 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. इसका सिलसिला बरकरार है. इसके तहत बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ( Collector Avneesh Sharan) ने डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है. बता दें कि नई सरकार बनने के बाद सूबे के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) प्रशासनिक कसावट में लगे हुए हैं. 

इनका हुआ तबादला 
बिलासपुर कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल किया है. इसके तहत डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी को कोटा एसडीएम बनाया गया है,  वही कोटा के वर्तमान एसडीएम अमित सिन्हा को जिला मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. बता दें कि पीयूष तिवारी मस्तुरी जनपद पंचायत में सीईओ के प्रभार में थे. 

इसके अलावा फेरबदल में शिल्पा भगत तहसीलदार सकरी को नजूल तहसीलदार बिलासपुर बनाया गया है, अश्वनी कंवर तहसीलदार बिल्हा को तहसीलदार सकरी, लखेश्वर प्रसाद किरण तहसीलदार रतनपुर को तहसीलदार बिल्हा, गरिमा ठाकुर नजूल तहसीलदार बिलासपुर को तहसीलदार रतनपुर, अभिषेक राठौर तहसीलदार मस्तुरी को तहसीलदार बोदरी, प्रमोद कुमार पटेल तहसीलदार बोदरी को तहसीलदार मस्तुरी, प्रकाशचंद साहू अतिरिक्त तहसीलदार सकरी को तहसीलदार बेलतरा, कृष्णमूर्ति दीवान नायब तहसीलदार सीपत को नायब तहसीलदार बिल्हा, देशराम कुर्रे नायब तहसीलदार बिल्हा को नायब तहसीलदार सीपत, लीलाधर चन्द्रा नायब तहसीलदार गनियारी को नायब तहसीलदार सकरी, श्रद्धासिंह नायब तहसीलदार रतनपुर को नायब तहसीलदार गनियारी तथा प्रियंका कुशवाहा नायब तहसीलदार कोटा को नायब तहसीलदार रतनपुर को प्रभार सौंपा गया है. 

बदले गए थे IAS अधिकारी 
प्रदेश में बीते दिन प्रशासनिक सर्जरी की गई थी. इसके तहत 88 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. साथ ही साथ 18 जिलों में नए कलेक्टर बनाए गए थे. तबादले के बाद रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को बनाया गया था. जबकि अनुराग पांडेय बीजापुर कलेक्टर बनाए गए थे, भोसकर विलास संदिपान सरगुजा कलेक्टर होंगे, रणबीर शर्मा बेमेतरा के नए कलेक्टर होंगे, दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को सचिव,लोक सेवा आयोग में पदस्थ किया गया, संजय अग्रवाल राजनांदगांव कलेक्टर होंगे, नम्रता गांधी को धमतरी जिले का कलेक्टर बनाया गया, अजीत वसंत कोरबा कलेक्टर होंगे, इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल बालोद के नए कलेक्टर बनाए गए, ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग की नई कलेक्टर होंगी, डी. राहुल वेंकट होंगे जिला मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी के कलेक्टर बनाए गए हैं. आकाश छिकारा को जांजगीर-चांपा कलेक्टर बनाया गया है, रोहित व्यास सूरजपुर कलेक्टर होंगे, मयंक चतुर्वेदी दंतेवाड़ा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं, कुणाल दुदावत कोंडागांव कलेक्टर होंगे, चंद्रकांत वर्मा को ज़िला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का कलेक्टर बनाया गया है, अबिनाश मिश्रा रायपुर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को आयुक्त सह संचालक,जनसंपर्क की कमान दी गई थी. 

Read More
{}{}