trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12120933
Home >>MPCG Trending News

Bank Holidays March: मार्च में 10 दिन बंद रहेगी बैंक, फटाफट निपटा लें अपना काम

Bank Holidays list in March: देश भर में लोग पैसों की लेन- देन करने के लिए बैंको का सहारा लेते हैं. अगर आप भी बैंको के माध्यम से लेन देन करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है.

Advertisement
Bank Holidays March: मार्च में 10 दिन बंद रहेगी बैंक, फटाफट निपटा लें अपना काम
Stop
Zee News Desk|Updated: Feb 21, 2024, 12:54 PM IST

Bank Holidays list in March: भागदौड़ भरे इसे जीवन में लोग अब बैंक जाना कम पसंद करते हैं. पैसे लेन- देन से जुड़ी चीजें लगभग ऑनलाइन हो जाती है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी जिनके लिए बैंक बहुत जरूरी है. खास करके गांवों में अभी भी बैंक की काफी डिमांड है. ऐसे में अगर आप अगले महीने यानि की मार्च के महीने में बैंक से जुड़े हुए काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी साबित हो सकती है. बता दें कि मार्च में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे. 

मार्च में बैंको की छुट्टियां
03 मार्च 2024: रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 
8 मार्च 2024-  महा शिवरात्रि/शिवरात्रि होने की वजह से बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. 
9 मार्च को दूसरा शनिवार पड़ रहा है. 
10 मार्च को रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
12 मार्च 2024 रमजान प्रारंभ
17 रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
23 मार्च 2024 शनिवार को भगत सिंह शहीदी दिवस रहेगा, ऐसे में कई राज्य में छुट्टी रहेगी. 
24 मार्च को होलिका दहन के साथ रविवार है जिसकी वजह से बैंको में छुट्टी रहेगी. 
25 मार्च 2024 को होली का त्योहार है, ऐसे में राजपत्रित अवकाश है. 
29 मार्च 2024 शुक्रवार गुड फ्राइडे राजपत्रित अवकाश है. 

ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
बैंको में छुट्टी होने की वजह से कई लोगों का काम रुक जाता है. ऐसे में इन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि घबराने की जरूरत नहीं हैं, बता दें ऑनलाइन सर्विस और ATM सर्विस चालू रहेगी.  ऐसे में आप बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से पैसों का लेन-देन समेत कई काम निपटा सकते हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर शनिवार और रविवार के अलावा होली पर भी छुट्टी रहेगी. ऐसे में आप समय रहते अपने काम निपटा लें. 

Read More
{}{}