trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11856701
Home >>Madhya Pradesh - MP

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Team India for World Cup 2023: इस साल होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. घोषित हुई टीम में इन खिलाड़ियों को जगह मिली है. 

Advertisement
World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Stop
Abhinaw Tripathi |Updated: Sep 05, 2023, 03:39 PM IST

Team India for World Cup 2023: इस साल होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. बता दें की सेलेक्टर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय एशिया कप खेल रही है. बता दें कि इस साल विश्वकप की मेजबानी भारत देश करेगा जिसकी वजह से दर्शक एक बार फिर विश्वकप की ट्रॅाफी भारत में आते देखना चाहते हैं. घोषित हुई टीम में इन खिलाड़ियों को जगह मिली है. 

इतने खिलाड़ियों को मिली जगह 
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

सहवाग ने जर्सी को लेकर खड़ा किया सवाल 
विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद टीम इंडिया के धमाकेदार पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम की जर्सी को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने लिखा है कि टीम इंडिया नहीं टीम भारत. इसके बाद लगातार इस पर कमेंट की बौछार होने लगी है. बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सहवाग सोशल मीडिया पर हमेशा से एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी खासियत है उनका शायराना अंदाज, जिससे वो अपने मन की बात आसानी से रख देते हैं. हाल ही में सहवाग ने एक ट्वीट में तंज कस रहे थे. सहवाग का वो ट्वीट किस पर था, यूजर उसे लेकर संशय में थे. इसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी. 

उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा कि 'कुछ लोगों के इतने चेहरे होते हैं कि फेसवॉश जल्दी खत्म हो जाता है. दो चेहरे वाले लोग खतरनाक होते हैं, क्या आपने कभी ऐसे लोगों का सामना किया है, उनके निपटने का आपका क्या तरीका है, कृपया बताएं. बता दें कि उनके ट्वीट के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

Read More
{}{}