trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11380694
Home >>Madhya Pradesh - MP

Traffic Diversion: बदली गई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था, परेशानी में फंसने से पहले जान लें प्लान

Traffic system changed in Bhopal for Dussehra: दशहरा के चलते राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अगर आप छुट्टी मनाने के लिए घर से निकलने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार प्रशासन की ओर से जारी किया गया ये प्लान जरूर जान लें.

Advertisement
Traffic Diversion: बदली गई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था, परेशानी में फंसने से पहले जान लें प्लान
Stop
Updated: Oct 04, 2022, 11:54 PM IST

Bhopal Traffic Diversion: भोपाल। दशहरे में भीड़भाड़ और राजधानी को जाम से बचाने के लिए प्रशासन नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. आप अगर परिवार के साथ शहर घूमने या कहीं छुट्टियां मनाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आप को भोपाल प्रशासन की ओर से जारी ये प्लान जरूर जान लेना चाहिए. अगर आप नई ट्रैफिक व्यवस्था को जाने बिना घर से निकलते हैं तो परेशानी में फंस सकते हैं.

भारी वाहन डायवर्सन
दोपहर से शहर मे किसी भी प्रकार का भारी वाहन खजूरी बायपास मुबारकपुर चैराहा, नया बायपास लांबाखेडा, चैपडाकला बायपास, पटेल नगर, भानपुर, बेस्ट प्राईज, करौंद चैराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चैराहा, सुभाष नगर फाटक, जिंसी चैराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर, मिसरौद 11 मील से शहर में प्रवेष नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: इंदौर वनडे में साउथ अफ्रीका ने दिखाया दम, इंडिया को इस कारण मिली हार
    
आम जनता की सुविधा के लिए डायवर्सन
भानपुर चैराहे से छोला दशहरा मैदान की ओर केवल वे ही हल्के व दुपहिया वाहन आ सकेंगे जो दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते है, शेष सभी वाहन जिन्हें नादरा बस स्टैण्ड या डीआईजी बंगले की ओर जाना है वे सभी वाहन बेस्ट प्राईज तिराहा कृषि उपज मण्डी, जे.पी.नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चैराहा अथवा गणेश मन्दिर छोला अण्डर ब्रिज होकर नादरा की ओर जा सकते हैं.

विदिशा या बैरसिया की ओर से नादरा बस स्टैण्ड या पुतलीघ्र बस स्टैण्ड की ओर वाली सभी बसे भानपुर चैराहा या बेस्ट प्राईज तिराहे तक ही आ सकेगी शाम 6 बजे से उपरोक्त सभी बसों का नादरा बस स्टैण्ड अथवा पुतलीघर बस स्टैण्ड की ओर नही आ सकेंगी.

नोरा फतेही से आगे निकली ये डांसर, कमर मटका कर लगाई दिलों में आग

इस नंबर पर करें संपर्क
पुलिस और प्रशासन की ओर से आमजन के लिए हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया गया है. आप किसी भी तरह की यातायात संबंधी समस्या होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर -0755-2677340 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यहां जरूरत के हिसाब से होगा डायवर्सन
बैरागढ दशहरा मैदान, गांधीनगर दशहरा मैदान, कोहेफिजा दशहरा मैदान, हाउंसिग बोर्ड दशहरा मैदान, अशोकागार्डन दशहरा मैदान, जंबूरी दशहरा मैदान, अयोध्या नगर दशहरा मैदान, भेल दशहरा मैदान, एम.व्ही.एम. कॉलेज दशहरा मैदान, विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान, लहारपुरा दशहरा मैदान, 05 नमबर बस स्टॉप दशहरा मैदान, ओल्ड कैम्पियन दशहरा मैदान, टीटी नगर दशहरा मैदान, कोलार दशहरा मैदान, शाहपुरा दशहरा मैदान, कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड दशहरा मैदान पर वृहद रूप से रावण दहन का आयोजन होगा. इन स्थानों पर जाने वाले मार्गों पर यातायात दबाव की स्थिति को दृष्टिगत रखतें हुए आवश्यकतानुसार डायवर्सन व्यवस्था की जावेगीं.

Read More
{}{}