trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11716928
Home >>Madhya Pradesh - MP

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, इन 6 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर! युवाओं के साथ आमजन को होगा लाभ

Shivraj Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक लेने वाले हैं. इसमें संभावना जताई जा रही है की कुल 6 प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. जानिए क्या हो सकते हैं आज की कैबिनेट के फैसले जिससे युवाओं के साथ आमजन को बड़ा लाभ होने की संभावना है.

Advertisement
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, इन 6 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर! युवाओं के साथ आमजन को होगा लाभ
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: May 30, 2023, 08:03 AM IST

Shivraj Cabinet Meeting: भोपाल। हर मंगलवार को होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है. इसकी अध्यक्षता खुद सीएम करेंगे. जानकरी के अनुसार इसमें प्रदेश में एक चिकित्सा महाविद्यालय, स्टार्टअप नीति, मध्यप्रदेश कलाकार कल्याण कोष, न्यायिक सेवा भर्ती नियम समेत कुल 6 बड़े मुद्दों पर चर्चा के साथ फैसला भी हो सकता है. इससे प्रदेश के युवाओं के साथ-सात कलाकर और किसानों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है.

इन प्रस्तावों को लेकर हो सकती है चर्चा
- दमोह में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना का रखा जा सकता है प्रस्ताव
-सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (18) मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना, 2022 में संशोधन का रखा जा सकता है प्रस्ताव
- 09 अगस्त 2022 की रात वनपरिक्षेत्र लटेरी जिला विदिशा में हुई गोलीबारी की घटना की जांच हेतु गठित न्यायिक जांच आयोग के कार्यकाल में वृद्धि को लेकर बैठक में हो सकती है चर्चा
- वन्यप्राणियों द्वारा की जाने वाली जनहानि जनघायल करने एवं पशुहानि किए जाने पर दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि में बढ़ोत्तरी के लिए रखा जा सकता है प्रस्ताव
- संस्कृति विभाग द्वारा संचालित "मध्यप्रदेश कलाकार कल्याण कोष' से कलाकारों एवं साहित्यकारों की आर्थिक सहायता राशि में हो सकती है वृद्धि
- मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम, 1994 के नियम 3 एवं नियम 14 में संशोधन किए जाने के संबंध हो सकती है चर्चा

ये भी पढ़ें: शंकराचार्य को नहीं चाहिए हिंदूराष्ट्र! नए भारत की स्थापना के लिए दिया ये प्रस्ताव

चुनाव से पहले होते हैं अहम फैसले
हर मंगवार को होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक इसलिए भी खास हो जाती है कि इसमें कई बड़े फैसले होते हैं. चुनावों के मद्देनजर बर कैबिनेट में सरकार की ओर से जनता को कुछ न कुछ दिया ही जाता है. ये पैटर्न लगभग 3 महीने से देखने को मिल रहा है और आमतौर पर बैठक टलती भी नहीं. पिछली बैठक में भी सरकार ने युवाओं को लेकर बड़ा फैसला किया था. अब आज भी कैबिनेट से यही उम्मीद जताई जा रही है.

OMG Snakes Video: यहां सांपों का राज है! झुंड देख सिट्टी-पिट्टी हुल गुल, गिनना भी मुश्किल

Read More
{}{}