trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11345022
Home >>Madhya Pradesh - MP

सरकारी नौकरी: CISF के तहत कई पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Govt Job: पुलिस में नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने (सीआईएसएफ) अलग-अलग केटेगिरी में एक साथ कई पदों पर भर्ती निकाली है. 

Advertisement
सरकारी नौकरी: CISF के तहत कई पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 10, 2022, 12:03 PM IST

Govt Job: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को लिए खुशखबरी है. खास तौर पर पुलिस विभाग में शामिल होने वालों के लिए यह अच्छा मौका है, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल  (सीआईएसएफ)  ने एक साथ कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. जिसमें 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है, जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म जमा होने शुरू होंगे. इन पदों से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको देंगे. 

540 पदों पर निकली भर्ती 
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने (सीआईएसएफ) अलग-अलग केटेगिरी में 540 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवदेन करने की प्रक्रिया 26 सितंबर 2022 से शुरू होगी. इन पदों पर होगी भर्ती 

  • एएसआई (SI) के 122 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 418 पद के लिए भर्ती होगी

जरूरी जानकारी 
एएसआई (SI) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है. जबकि आवेदन की आखिरी तारीख तक प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों एससी-एसटी, ओबीसी सहित अन्य उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. जबकि पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. आवेदन  26 सितंबर 2022 से शुरू होंगे, आवदेन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2022 रहेगी. आवेदन का शुल्क 100 रुपए होगा. जबकिआरक्षित वर्गों को भुगतान में छूट दी जाएगी. 

आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • आवेदक को सबसे पहले सीआईएसएफ (CISF) की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर क्लिक करना होगा
  • फिर इसके बाद लॉग इन पेज पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद "नया रजिस्ट्रेशन" का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा 
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी 
  • फिर फाइनल बटन पर क्लिक करें

भर्ती की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) होगी 
  • उसके बाद डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया होगी 
  • फिर ओएमआर / सीबीटी में रिटन एग्जाम होगा 
  • उसके बाद स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट) होगा 
  • आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा
Read More
{}{}