trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11467864
Home >>Madhya Pradesh - MP

छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित, CM भूपेश बोले उत्सव मनाइए

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 पारित हो गया है. अब इसके बाद छत्तीसगढ़ में आरक्षण बढ़कर 76 फीसदी हो जाएगा.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित, CM भूपेश बोले उत्सव मनाइए
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Dec 02, 2022, 11:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 पारित हो गया है. अब इसके बाद छत्तीसगढ़ में आरक्षण बढ़कर 76 फीसदी हो जाएगा. अब छत्तीसगढ़ में एससी 13, एसटी 32, ओबीसी 27 और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 4 फीसदी करने का बिल सदन में पारित हुआ है.  राज्यपाल की मंज़ूरी के लिए आज ही बिल भेजा गया था, लेकिन बिल देरी से पहुंचने के कारण हस्ताक्षर नहीं हो पाया. लेकिन राज्यपाल ने हस्ताक्षर करने का आश्वासन दे दिया है.

बता दें कि अब प्रदेशभर में जश्न का माहौल है. राजनादगांव में भी कांग्रेसियों ने शहर के मुख्य चौक पर पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. 

76 फ़ीसदी आरक्षण को विधानसभा की मंजूरी
नौकरी और पढ़ाई में 76 फ़ीसदी आरक्षण काबिल विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. विधानसभा ने इस विधेयक को अनुसूची 9 में शामिल करने का संकल्प भी पारित किया, लेकिन बीजेपी और जेसीसी ने इसका विरोध करते हुए वॉकआउट किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इसे विधानसभा के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. हालांकि 7 घंटे से ज्यादा चली चर्चा में जमकर बहस बाजी और नोकझोंक हुई लेकिन आखिरकार इसे पारित कर दिया गया. 

 

आरक्षण विधेयक पारित 
गौरतलब है कि आरक्षण बढ़ाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. आज विधानसभा में इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बिल को लेकर जमकर हंगाना हुआ लेकिन अंत में सत्ता पक्ष के आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

भाजपा ने किया वॉकआउट
सदन में विधेयकों के पारित होने के बाद सीएम बघेल ने एक शासकीय संकल्प को पेश किया. इसमें केन्द्र सरकार से आग्रह किया गया कि वह छत्तीसगढ़ के दोनों आरक्षण कानून को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करे. भाजपा ने इस संकल्प का विरोध करते हुए सदन का वॉकआउट किया. संकल्प का विरोध करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा दिल से नहीं चाहती कि आरक्षण लोगों को मिले.  वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- जो उनके दिल में था वही बात सामने आ गई.

Read More
{}{}