trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11702802
Home >>Madhya Pradesh - MP

RBI 2000 Rupee Note: 2 हजार का नोट वापस लेगा आरबीआई! आपके पास है तो करें यह काम

RBI 2000 Rupee Note Big News: 2000 रुपये के नोट से जुड़ी बड़ी खबर आई है. आरबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 30 सितंबर, 2023 से पहले सभी 2,000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज किया जाना चाहिए.

Advertisement
RBI 2000 Rupee Note News
Stop
Abhay Pandey|Updated: May 19, 2023, 07:44 PM IST

RBI 2000 Rupee Note News:  2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला (RBI withdraws 2000 rupee note) किया है. हालांकि, यह लीगल मुद्रा रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है. 

MP News: स्कूल ड्राप आउट का भविष्य संवारने की शानदार पहल! कलेक्टर ने कराये कई बच्चों के एडमिशन

करें ये काम
मिली जानकारी और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट नहीं छापे जाएंगे. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि ये बंद हो गए हैं. आपको बैंक जाकर 2000 का नोट बदल वाना होगा. यानी अगर आपके पास नोट हैं तो आप बैंक जाकर इन्हें बदलवा सकते हैं. 

इस डेट तक बदल लें 2000 का नोट 
भारतीय रिजर्व बैंक ने सर्कुलेशन से 2,000 डेनोमिनाशन के बैंक नोट वापस लेने का फैसला किया है और सभी को 30 सितंबर, 2023 तक उन्हें बदलने के लिए कहा है. हालांकि, 2,000 रुपए के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे.बता दें कि आरबीआई ने कहा कि लोग अपने बैंक खातों में 2,000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक शाखा में अन्य डेनोमिनाशंस के नोटों में उन्हें बदल सकते हैं.

2000 का नोट 2016 में किया गया था जारी
बता दें कि 2000 रुपये का बैंकनोट 2016 में आया था. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा 8 नवंबर 2016 को ₹500 और ₹1000 के नोटों के डेमोनेटिज़ेशन के बाद 2000 का नोट जारी किया गया था और 10 नवंबर 2016 से प्रचलन में है. 2000 के नोट के आगे हिस्से में महात्मा गांधी की तस्वीर है. जबकि इस नोट के पिछले हिस्से में मंगलयान की तस्वीर है.

Read More
{}{}