trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11605065
Home >>Madhya Pradesh - MP

रंग पंचमी पर उड़ेगा भक्ति का रंग, बाबा महाकाल भक्तों संग खेलेंगे टेसू के रंगों से होली

Mahakal Mandir Rang Panchami Festival: 12 मार्च को देश भर में रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इसको लेकर उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में टेसू के फूलों से रंग तैयार किए जा रहे हैं. कल यानी रविवार की सुबह बाबा महाकाल भस्मार्ती के दौरान भक्तों के संग प्राकृत्तिक रंगों से होली खेलेंगे. 

Advertisement
रंग पंचमी पर उड़ेगा भक्ति का रंग, बाबा महाकाल भक्तों संग खेलेंगे टेसू के रंगों से होली
Stop
Shubham Tiwari|Updated: Mar 11, 2023, 03:05 PM IST

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैनी (ujjain) में रंग पंचमी (rang panchami) पर होली पर्व (holi festival) का बड़ा उत्साह देखने को मिलेगा. नियम अनुसार अल सुबह तड़के बाबा महाकाल भस्मारती के दौरान सबसे पहले भक्तों संग होली खेलेंगे. जिसके बाद देश भर में पर्व मनाया जाएगा. बाबा महाकाल (baba mahakal) भक्तों संग जिस रंग से होली खेलेंगे. उसको बनाने का कार्य मंदिर परिसर में 24 घण्टे पूर्व से ही शुरू कर दिया गया है. लगभग 5 क्विंटल टेसू के फूलों को उबाल कर केसरिया रंग बनाने की खास तैयारियां मंदिर में चल रही हैं.

जानिए क्या कहा पुजारी ने
आपको बता दें कि टेसू के फूल प्रत्येक वर्ष खास कर बाबा महाकाल के लिए रंगपंचमी पर्व के लिए उज्जैन, आगर और आस पास के क्षेत्रों से मंगवाएं जाते हैं. टेसू के फूलों से बने सुंगधित रंग से रंग पंचमी मनाने के लिए यह परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है. पंडित यश गुरु ने बताया कि इस बार ही नहीं हर साल 5 किवंटल टेसू के फूलों को अलग-अलग क्षेत्रों से मंगाया जाता है. केमिकल युक्त कलर से शिवलिंग का क्षरण होता है. इसलिए टेसू प्राकृतिक रंग का उपयोग किया जाता है. अल सुबह 4 बजे भस्मारती के दौरान भगवान पर रंग पंचमी पर सतत रंगधारा प्रवाहित की जाएगी.

जानिए कैसे बनता है ये रंग
बीते 12 वर्षो से महाकाल मंदिर में रंगपंचमी के लिए रंग बना रहे राजेश जोशी ने बताया कि बर्तनों को साफ करने के बाद 5 किवंटल फूलों के लिए करीब 2000 हजार लीटर पानी लगता है. तीन घंटे तक 3 बड़े कडावे या तपेले में सतत उबालने के बाद केसरिया कलर आने के बाद ही उसे छानकर कर ठंडा किया जाता है. ठंडा होने के बाद शुद्ध रंग तैयार हो जाता है. इस रंग को भस्म आरती के दौरान महाकाल को अर्पित किया जाएगा. जिसके बाद महाकाल मंदिर के पण्डे पुजारी और श्रद्धालु महाकाल के साथ रंग पंचमी मनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Rang Panchami Upay: रंग पंचमी पर करें ये अचूक उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से झमाझम बरसेगा पैसा!

Read More
{}{}