trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11406005
Home >>Madhya Pradesh - MP

PM Modi in mp: धनतेरस पर पीएम मोदी देंगे मध्य प्रदेश को गिफ्ट, 4.5 लाख लोगों को मिलेगा घर

PM Modi in mp: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) धनतेरस (dhanteras) के मौके पर मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, पीएम आज 4.5 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के मकानों में ग्रह प्रवेश कराएंगे. 

Advertisement
PM Modi in mp: धनतेरस पर पीएम मोदी देंगे मध्य प्रदेश को गिफ्ट, 4.5 लाख लोगों को मिलेगा घर
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Oct 22, 2022, 11:22 AM IST

PM Modi in mp: मध्य प्रदेश के 4.5 लाख लोगों को धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री प्रदेश के 4.5 लाख पीएम आवास हितग्राहियों को उनके बने घर में ग्रह प्रवेश कराएंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. पीएम सतना जिले में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज सतना पहुंचने वाले हैं. 

4.5 लाख लोगों को मिलेगा नया घर 
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को फिर नई सौगात देने जा रहे हैं, आज धनतेरस के दिन पीएम मोदी प्रदेश के 4.5 लाख लोगों को नया आवास देने जा रहे हैं, पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में सतना जिले के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. जहां वह प्रदेश के साढ़े 4 लाख से ज्यादा हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे. जिसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है, सीएम शिवराज भी आज सतना पहुंचने वाले हैं. 

हितग्राहियों से करेंगे संवाद 
बता दें कि मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत 4.5 लाख से ज्यादा मकान बनकर तैयार हो गए हैं, इन मकानों को जिन हितग्राहियों के लिए तैयार किया गया है, आज इन सभी हितग्राहियों का विधिवत ग्रहप्रवेश हो जाएगा . खुद पीएम मोदी इन हितग्राहियों को मकान में प्रवेश कराएंगे. जबकि इस दौरान प्रधानमंत्री हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अलग-अलग जिलों में प्रदेश सरकार के मंत्री और सांसद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. 

यह तीसरा मौका होगा जब पीएम मोदी एक महीने के अंदर ही मध्य प्रदेश के कार्यक्रम में जुड़ेंगे. सके पहले पीएम मोदी 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन पहुंचे थे, जबकि 17 सितंबर को (अपने जन्मदिन पर) पीएम मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों की सौगात देने मध्यप्रदेश आए थे. इसी दिन पीएम मोदी ने श्योपुर जिले में स्व सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया था. जबकि आज पीएम मोदी पीएम आवास हितग्राहियों के कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंः Himachal elections 2022: BJP के स्टार प्रचारकों में MP के दो नेता, सिंधिया को भी जगह 

Read More
{}{}