trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11562597
Home >>Madhya Pradesh - MP

PM Kisan: होली से पहले किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये! जानिए 13वीं किस्त से जुड़ा बड़ा अपडेट

 PM Kisan 13th installment: किसानों को 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले काम की ये बात है कि 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बिना केवाईसी के पैसे नहीं मिलेंगे.

Advertisement
PM Kisan: होली से पहले किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये! जानिए 13वीं किस्त से जुड़ा बड़ा अपडेट
Stop
Shikhar Negi|Updated: Feb 08, 2023, 08:43 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए कई अहम और जरूरी योजनाएं देश में चला रही है. इन्हीं में से एक सबसे महत्वपूर्ण योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) है.  अब नए साल की शुरुआत हो गई है, फरवरी का माह चल रहा है, तो ऐसे में किसानों को अपनी 13वीं किस्त का इंतजार है. तो बताया जा रहा है कि होली से पहले किसानों के खाते में पीएम किसान के पैसे आ जाएंगे.

कैबिनेट बैठक में शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, MP में विवाहित बेटियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

होली से पहले आएंगे पैसे!
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी देश के किसानों को होली (Holi 2023) से पहले अपनी 13वीं किस्त ट्रांसफर कर देंगे. यानी होली से पहले किसानों के खाते में पैसे आएंगे तो वह अपने त्यौहार को अच्छे से मना लेंगे.  इससे साथ ही केंद्र सरकार ने बताया कि जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे.

ऐसे भेजे जाते है किस्त के रुपये
अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच

सरकार ने किया ट्वीट
बड़ा अपडेट पीएम किसान सम्मान निधि में ये है कि एग्रीकल्चर इंडिया ने ट्वीट कर बताया है कि इस योजना के तहत 11.37 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है.

कर लें यह जरूरी काम
सबसे जरूरी जानकारी ये है कि 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बिना केवाईसी के पैसे नहीं मिलेंगे. इसके लिए किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में ऑनलाइन ही ईकेवाइसी करा सकते हैं. साथ ही किसान आधार कार्ड और बैंक की डिटेल ध्यान से भरें. नाम, पता लिखने में छोटी मोटी गलती भी न करे.

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Read More
{}{}