trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11353623
Home >>Madhya Pradesh - MP

PM Kisan: इस दिन आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त! ऐसे जानिए आवेदन का स्टेटस

देशभर के किसानों के लिए मोदी सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई हुई हैं. इन्हीं में से एक योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है. अब देश भर के किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. 

Advertisement
PM Kisan: इस दिन आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त! ऐसे जानिए आवेदन का स्टेटस
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 16, 2022, 08:27 AM IST

PM Kisan: देशभर के किसानों के लिए मोदी सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई हुई हैं. इन्हीं में से एक योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है. इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. यानी तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये. अब किसान 12वीं किस्त (12th Installment) का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं अगर किसी किसान ने इस योजना में आवेदन किया है, तो इसका स्टेटस जानना जरूरी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस्त का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं...

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, यहां चेक करें 10 ग्राम सोने का लेटेस्ट रेट

ऐसे भेजे जाते है पैसे...
अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजा गया था. 

स्टेटस जानने का तरीका
पीएम किसान योजना का लाभ देश के बहुत सारे किसान उठा रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं. यहां आपको पीएम किसान संबंधित जानकारी भी मिल सकती है. 

ये जानकारी भी ले सकते हैं
- किसान का नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं?
- ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हुई या नहीं?
- बैंक खाते में राशि क्यों नहीं आई? 
-  पीएम किसान आवेदन सही है या नहीं?

कब आ सकती है 12वीं किस्त?
12वीं किस्त का इंतजार पीएम किसान लाभार्थी को बेसब्री से हो रहा है. कि उनके खाते में ये राशि कब आएगी. इसे लेकर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आय़ा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सिंतबर महीने के किसी भी दिन ये किस्त जारी की जा सकती है.

Read More
{}{}