trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11637237
Home >>Madhya Pradesh - MP

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम फिर बढ़े, यहां देखिए MP में पेट्राल-डीजल की नई रेट लिस्ट

Petrol Diesel Price Today in MP:इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल में आई तेजी के चलते भारतीय कंपनियों ने तेल का नया रेट जारी किया है. नए रेट के तहत मध्य प्रदेश के कई शहरों डीजल-पेट्रोल की कीमत जारी की है. 

Advertisement
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम फिर बढ़े, यहां देखिए MP में पेट्राल-डीजल की नई रेट लिस्ट
Stop
Shubham Tiwari|Updated: Apr 03, 2023, 10:57 AM IST

Petrol And Diesel Rate In Madhya Pradesh Today: अंतराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमत में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है.  ब्रेंट क्रूड 5.42 फीसदी की वृद्धि के साथ 84.22 डॉलर प्रति बैरल हुआ है. वहीं  डब्ल्यूटी में 5.58 फीसदी का इजाफा (increased ) हुआ है.  कीमत 79.89 डॉलर प्रति बैरल में बिक रहा है. बता दें कि  क्रूड ऑयल (crude oil) में तेजी के बाद से भारतीय तेल कंपनियों (indian oil companies) ने नए रेट जारी कर दिए हैं. जिसके चलते मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव बदल गए हैं. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में बिकने वाले पेट्रोल डीजल के भाव...

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
बता दें कि आज तीन अप्रैल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है, ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है, इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.86 रुपये है, जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये है और उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.00 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है.

मध्य प्रदेश के इन शहरों में बदले पेट्रोल के दाम
कच्चे तेल के भाव में इजाफा के बाद से मध्य प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत में बदलाव देखने को मिला है. बता दें कि  विदिशा में 0.73 रुपये, शहडोल में 0.39 रुपये, कटनी में 0.43 रुपये, जबलपुर में 0.12 रुपये, डींडोरी में 0.57 रुपये, धार में 0.74 रुपये, सीहोर में 0.46 रुपये, मंदसौर में 0.59 रुपये, दमोह में 0.41 रुपये और अशोकनगर में 0.55 रुपये की वृद्धि हुई है. जबकि अनुपुर  में 0.70 रुपये, भिंड में 0.39 रुपये, छतरपुर में 0.49 रुपये, ग्वालियर में 0.33 रुपये, गुना में 0.43 रुपये, खरगोन में 1.02 रुपये, रतलाम में 0.31 रुपये, पन्ना में 0.40 रुपये और रीवा में 0.14 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. 

मध्य प्रदेश के इन शहरों में बदले डीजल के दाम
 कच्चे तेल की कीमत में उछाल के बाद से मध्य प्रदेश के धार में 0.69 रुपये, डींडोरी में 0.52 रुपये, होशंगाबाद में 0.68 रुपये, जबलपुर में 0.12 रुपये, कटनी में 0.40रुपये, मंदसौर में 0.54 रुपये, विदिशा में 0.67 रुपये शहडोल में 0.28 रुपये, सीहोर में 0.42 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं भोपाल सिंगरौली, दतिया, अलीराजपुर, आगर मालवा, बालाघाट, बेतूल, नरसिंहपुर और सिवनी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Corona Update: कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, जानिए मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कहां कितने मामले?

Read More
{}{}