trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11663883
Home >>Madhya Pradesh - MP

Madhya Pradesh News: जानापाव में होगा परशुराम धाम का निर्माण, CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान

Madhya Pradesh News: चुनावी माहौल के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचे. यहां इन्होंने भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित किया.  

Advertisement
Madhya Pradesh News: जानापाव में होगा परशुराम धाम का निर्माण, CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
Stop
Ranjana Kahar|Updated: Apr 22, 2023, 08:14 PM IST

शिव शर्मा/ इंदौर: चुनावी माहौल के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) भगवान परशुराम (Parshuram) की जन्मस्थली जानापाव पहुंचे. यहां इन्होंने भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव में परशुराम लोक एवं परशुराम धाम बनाने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड गठन करने का भी कहा.

जानापाव में परशुराम लोक एवं परशुराम धाम बनाया जाएगा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, भगवान श्री परशुराम जी भगवान विष्णु के छठवें अवतार थे. धर्म की रक्षा एवं दुष्टों के नाश के लिए उनका अवतार हुआ था. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर 10 करोड़ 59 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि, जानापाव में परशुराम लोक एवं परशुराम धाम भी बनाया जाएगा. इसकी रूपरेखा विद्वानों एवं प्रशासन के साथ मिलकर बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री चौहान ने जानापाव में चल रहे विकास कार्यों और आगामी समय में कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कार्य योजना को भी देखा.

यह भी पढ़ें: CM शिवराज का सिंधिया को समर्थन, कहा-गद्दार नहीं वह खुद्दार है

कार्यक्रम में कई नेता थे मौजूद
इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद बी.डी. शर्मा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद कविता पाटीदार, छतर सिंह दरबार तथा अरविंद शर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला और संत श्री हीरानंद जैसे नेता उपस्थित थे. 

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम शिवराज साल 2018 विधानसभा चुनाव के पहले जानापाव पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने नर्मदा जल लाने की घोषणा की थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने साढ़े सात नदियों के उद्गम में ढूंढकर नदियों का उद्धार करने की घोषणा भी की थी.

 

 

Read More
{}{}