trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11631238
Home >>Madhya Pradesh - MP

NPCI Update On UPI Transaction: यूपीआई से ऐसे करें फ्री ट्रांजेक्शन! एनपीसीआई ने कंफ्यूजन किया दूर; नहीं लगेगी कोई फीस

NPCI Update On UPI Transaction: नए वित्त वर्ष से देश में UPI ट्रांजेक्शन पर लगने वाली फीस को लेकर NCPI ने कंफ्यूजन दूर कर दिया है. इसमें बताया गया है कि किसे लेनदेन के लिए पैसे देने होंगे. यहां जानिए आप कैसे फ्री लेनदेन कर सकते हैं.

Advertisement
NPCI Update On UPI Transaction: यूपीआई से ऐसे करें फ्री ट्रांजेक्शन! एनपीसीआई ने कंफ्यूजन किया दूर; नहीं लगेगी कोई फीस
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Mar 29, 2023, 02:07 PM IST

NPCI Update On UPI Transaction: नई दिल्ली। NPCI के एक सर्कुलर से देश में UPI ट्रांजेक्शन करने वालों को चिंता सता रही है कि अब उनकी जेब ढ़ीली होगी. हालांकि, लोगों में फीस को लेकर कंफ्यूजन है, जिसे बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर NPCI ने दूर कर दिया है. इसके अनुसार, बैंक टू बैंक यूपीआई ट्रांजेक्शन पूरी तरह से फ्री रहेगा. लेकिन, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के अंतर्गत किए गए ट्रांजेक्शन पर फीस देने होगी.

NPCI ने दी सफाई
बुधवार को NPCI की ओर से पहले जारी किए गए सर्कुलर पर सफाई दी गई. इसमें बताया गया कि पहले पेश किए गए इंटरचेंज शुल्क केवल पीपीआई मर्चेंट लेनदेन के लिए लागू होंगे. ये ग्राहकों के लिए फ्री होगा. इसमें स्पष्ट किया गया कि बैंक खाते से बैंक खाते के लिए यूपीआई भुगतान (यानी सामान्य यूपीआई भुगतान) के लिए कोई शुल्क नहीं है.

क्या होता है PPI? (What Is PPI)
PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) के अंतर्गत वो पेमेंट आते हैं जो UPI App के जरिए तो की जाती हैं, लेकिन इसके लिए कार्ड और वॉलेट का इस्तेमाल किया जाता है.

हो रहा है था कंफ्यूजन (UPI Transaction Confusion)
अभी लोगों को 1 अप्रैल से जारी होने वाले नियमों को लेकर कंफ्यूजन है. उन्हें लगता है कि सभी तरह के UPI ट्रांजेक्शन महंगे होने वाले हैं. ऐसा इसलिए की एजेंसी के द्वारा 2000 हजार रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) इंटरचार्ज फीस लगाने की बात कही गई थी. जो 1.1 प्रतिशत तय की गई है. लोगों को इसी मॉडल पर कंफ्यूजन है.

ये भी पढ़ें: महंगाई के दौर में लोगों को लगा बिजली का झटका! बढ़ाए गए दाम; जानें कितनी खाली होगी जेब

ऐसे बच जाएंगे पैसे (How To Do Free Transactions)
अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं और आपको अपने पैसे बचाने है तो आप कार्ड या वॉलेट में पड़ी राशि का उपयोग न कर सीधे बैंक टू बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं. ऐसे में आपको कोई फीस नहीं देनी होगी. हालांकि, वॉलेट और कार्ड पर भी लगने वाली फीस ग्राहक को नहीं देनी होगी.

Read More
{}{}