trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11438965
Home >>Madhya Pradesh - MP

कमलनाथ ने मचाई खचबली: MP के सभी SP को लिखा पत्र, लेटर में लिखी है ये बात

mp politics kamalnath: मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (KamalNath) के एक पत्र ने खलबली मचा दी है. दरअसल उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को एक लेटर लिखा है, जो अब चर्चा में आ गया है.

Advertisement
कमलनाथ ने मचाई खचबली: MP के सभी SP को लिखा पत्र, लेटर में लिखी है ये बात
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 13, 2022, 11:16 AM IST

mp politics kamalnath: आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक लेटर लिखकर प्रदेश में खलबली मचा दी है. उन्होंने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों (SP) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर हो रही कार्रवाई (Action on Congress leaders) के बारे में बात की है और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट जाने की भी बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस और सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. इसके बाद से इस पत्र की चर्चा होने लगी है.

कोर्ट जाएगी कांग्रेस
अपने पत्र के जरिए कमलनाथ ने पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज ना करें. उन्होंने दबाव में गैर कानूनी तरीके से कार्रवाई करने वाले अधीक्षकों के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: पीले चावल लगाएंगे राहुल गांधी की यात्रा को पार! कांग्रेसी कर रहे ये उपाय

क्या है कमलनाथ का आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस तरह की जानकारी मिल रही है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं और ऊर्जावान नेताओं पर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. सक्रिय और ऊर्जावान लोगों को जानबूझकर सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे दंडात्मक प्रकरण बनाए जा रहे हैं.

VIDEO: बाइक चलाने वाले न करें ये गलती, वीडियो में देखें कहर

पुलिस अधिक्षकों से पत्र में किया कहा
कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि इस तरह सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में कांग्रेस के नेताओं का उत्पीड़न करना पूरी तरह अनैतिक और असंवैधानिक है. पुलिस अधीक्षक राज्य सरकार के लिए काम कर रहे हैं और उनका हर आचरण कानून के अनुसार होना चाहिए. वो सत्तारूढ़ दल के दबाव में आकर गैरकानूनी तरीके से कार्रवाई ना करें. जो पुलिस अधीक्षक इस तरह से काम करेंगे उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी न्यायालय में शिकायत करेगी.

Read More
{}{}