trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11490456
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 18 दिसंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Advertisement
Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 18, 2022, 09:43 AM IST

MP Daily Current Affairs 18 December 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.साहित्य जगत का प्रतिष्ठित तुलसी- माखन सम्मान इस बार किस प्रख्यात गीत और गजल कार को दिया जाएगा?
उत्तर: सूरज राय

2. तानसेन समारोह 2022 का आयोजन 18 से 23 दिसम्बर तक कहां किया जायेगा ?
उत्तर: ग्वालियर

3.किस परियोजना को 'ग्रेटर गंगऊ' के नाम से भी जाना जाता है, जो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
उत्तर: केन-बेतवा लिंक परियोजना

4. किस जिले में बाघ की गुफाएं हैं,जिन गुफाओं में प्रेम एवं विरह में पड़ी स्‍त्री की रंगीन चित्रकारी है?
उत्तर: धार

5.1983 में स्थापित फैन अभ्यारण्य मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: मंडला

6.मध्य प्रदेश का पहला आई.एस.ओ.प्रमाणित (Madhya Pradesh first I.S.O. certified government schools)
सरकारी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस किस जिले में हैं?
उत्तर: देवास

7.मध्य प्रदेश के किस जिले को कृषि में बेहतर उत्पादन की दृष्टि से 'मिनी पंजाब' भी कहा जाता है?
उत्तर: हरदा

8.Blind T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में भारत ने शनिवार को बांग्लादेश को हरा कर अपना तीसरा खिताब दर्ज जीता, इस मैच में भारत के कप्तान कौन थे?
उत्तर: अजय कुमार रेड्डी

9.किस देश ने अग्नि V बैलिस्टिक मिसाइल का रात्रि परीक्षण सफलतापूर्वक किया है?
उत्तर: भारत

10.भारत, नेपाल सूर्य किरण संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के किस संस्करण का आयोजन करेंगे?
उत्तर: 16वें

Read More
{}{}