trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11540817
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Nikay Chunav Final Result: 10 शहरों में BJP की सरकार, 8 में कांग्रेस का कब्जा; यहां निर्दलीय में फंसाया पेंच

MP Nikay Chunav Final Result: मध्य प्रदेश में 19 निकायों के रिजल्ट आ गए हैं. 10 शहरों में BJP ने जीत हासिल की है. जबकि, 8 में कांग्रेस सरकार बनाने को तैयार हैं. वहीं जैतहरी में दो निर्दलियों ने जीत हासिल कर गणित बिगाड़ दिया है.

Advertisement
MP Nikay Chunav Final Result: 10 शहरों में BJP की सरकार, 8 में कांग्रेस का कब्जा; यहां निर्दलीय में फंसाया पेंच
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Jan 23, 2023, 03:28 PM IST

MP Nikay Chunav Final Result: नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में हुए 19 निकायों के परिणाम सामने आ गए हैं. 6 नगरपालिकाओं में से 2 में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया, जबकि 4 में बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं परिषदों की बात करें तो 13 परिषदों में 6-6 शहरों में भाजपा और कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है. हालांकि, अनूपपुर की जैतहरी में दो निर्दलियों में जीत हासिल कर पेंच फंसा दिया है. वहीं राघौगढ़ विजयपुर में दिग्विजय सिंह का जलवा देखने को मिला.

नगरपालिकाओं के फाइनल रिजल्ट
6 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव की वोटिंग के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं. इसमें 6 में कांग्रेस ने 2 कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. वहीं भाजापा के खाते में 4 नगर सरकारें गईं है. देखिए सभी नगरपालिकाओं के फाइनल रिजल्ट

राघौगढ़ विजयपुर नगरपालिका रिजल्ट
कांग्रेस- 16
भाजपा- 7
निर्दलीय-1

बड़वानी नगर पालिका रिजल्ट
बीजेपी - 14
कांग्रेस - 10

सेंधवा नगर पालिका रिजल्ट
बीजेपी - 19
कांग्रेस - 4

धार नगर पालिका रिजल्ट
भाजपा- 18
निर्दलीय- 3
कांगेस- 9

पीथमपुर नगर पालिका रिजल्ट
कांग्रेस- 17
भाजपा- 13
निर्दलीय- 1

मनावर नगर पालिका रिजल्ट
भाजपा- 9
कांग्रेस- 6

नगर परिषदों के फाइनल रिजल्ट
कुल 13 नगर परिषदों के लिए हुई वोटिंग के परिणाम आ गए हैं. इनमें भाजपा ने 6 शहरो और कांग्रेस ने 6 में अपना कब्जा जमाया है. जबकि अनूपपुर की जैतहरी में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया है. देखिये सभी 13 परिषदों के फाइनल रिजल्ट

जैतहरी नगर परिषद
भाजपा- 7
कांग्रेस- 6
निर्दलीय- 2

ओमकारेश्वर नगर परिषद
भाजपा- 9
कांग्रेस- 6

डही नगर परिषद
भाजपा- 10
कांग्रेस- 4
निर्दलीय- 1

कुक्षी नगर परिषद
कांग्रेस- 8
भाजपा- 7

धरमपुरी नगर परिषद
कांग्रेस- 9
भाजपा- 5
निर्दलीय- 1

सरदापुर नगर परिषद
कांग्रेस- 9
भाजपा- 6

राजगढ़ नगर परिषद
कांग्रेस- 9
भाजपा- 6

धामनोद नगर परिषद
कांग्रेस- 9
भाजपा- 6

राजपुर नगर परिषद
बीजेपी - 11
कांग्रेस - 4

खेतीया नगर परिषद
बीजेपी - 10
कांग्रेस - 4
अन्य - 1

पलसूद नगर परिषद
बीजेपी - 4
कांग्रेस - 7
अन्य - 4

अंजड नगर परिषद
बीजेपी - 11
कांग्रेस - 2
अन्य - 2

पानसेमल नगर परिषद
बीजेपी - 11
कांग्रेस - 2
अन्य - 2

Read More
{}{}