trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11601457
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News Today: आज मनाया जाएगा भाई दूज; भोपाल में ही रहेंगे CM शिवराज; भूपेश बघेल करेंगे तेलांगना, दिल्ली का दौरा; जानें और क्या होगा खास

MP News Today 9 March 2023: आज पूरे देश में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक त्यौहार भाई दोज (bhai dooj) का त्योहार मनाया जाएगा. बीते रोज होली के बाद आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिर से राजनीतिक गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं. जानिए और क्या होने जा रहा है खास और कहां रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel).

Advertisement
MP News Today: आज मनाया जाएगा भाई दूज; भोपाल में ही रहेंगे CM शिवराज; भूपेश बघेल करेंगे तेलांगना, दिल्ली का दौरा; जानें और क्या होगा खास
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Mar 09, 2023, 06:06 AM IST

MP News Today 9 March 2023: आज देशभर में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक त्यौहार भाई दोज (bhai dooj) का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं कई स्थानों पर आज भी होली सेलिब्रेशन (Holi Celebration) होगा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिर से राजनीतिक गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) आज भोपाल में रही रहने वाले हैं. वहीं भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) दंतेवाड़ा (Dantewada) के बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा (congress hath se hath jodo yatra) के लिए तेलंगना के करीमनगर (Karimnagar Telangana) जाएंगे. इसके बाद वो दिल्ली (delhi) रवाना होंगे.

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में ही रहने वाले हैं. वो यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वो कुछ बैठकें भी कर सकते हैं.
- सीएम भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा, करीमनगर (तेलांगना) के बाद दिल्ली के दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले वो रायपुर में अधिकारियों के साथ कोई बैठक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 17 की उम्र में दुनिया में मनवाया लोहा! MP की शिवांजली ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे

कैसा रहेगा मौसम
लगातार कई दिनों से बिगड़ रहे मौसम का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी रहने वाला है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के भी कुछ जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना है. ऐसे में रबी किसानों की समस्याएं बढ़ सकती है.

आज मनाया जाएगा भाई दूज
सनातनी परंपरा का भाई दूज त्योहार आज पूरे देश में मनाया जाएगा. इस दिन को भाई बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस रोज सभी बहने अपने भाई को टीका लगाती हैं और उसके रक्षा की कामना करती है. भाई भी उन्हें उपहरा देकर उनकी रक्षा का वचन देता है.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ CRPF का प्लान Bastaria Battalion, मांद में घुसकर मारेंगे ये जवान

मध्य प्रदेश की खबरें
मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार, चंबल संभाग के जिलों मे तथा नीमच, मंदसौर, टीकमगढ, निवाडी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर एवं छतरपुर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना. चंबल संभाग के जिलों मे तथा टीकमगढ निवाडी और छतरपुर में बिजली गिरने का यलो एलर्ट.

छत्तीसगढ़ की खबरें
आज सुबह 11:30 बजे सीएम भूपेश बघेल जाएंगे दंतेवाड़ा. मां दंतेश्वरी के करेंगे दर्शन और पूजा अर्चना. फागुन मड़ई कार्यक्रम में होंगे शामिल. एनएमडीसी अधिकारियों की बैठक भी लेंगे. दंतेवाड़ा के कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल जाएंगे तेलंगाना. करीमनगर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल. तेलंगाना से जाएंगे दिल्ली. दिल्ली में ही करेंगे रात्रि विश्राम.

Read More
{}{}