trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11239292
Home >>Madhya Pradesh - MP

उदयपुर की घटना को लेकर उषा ठाकुर का बड़ा बयान, बोलीं- आरोप‍ियों को हो फांसी

उदयपुर की घटना को लेकर मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

Advertisement
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 01, 2022, 06:26 AM IST

प्रमोद सिन्हा/खंडवा: उदयपुर की घटना को लेकर मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उदयपुर की घटना के आरोपियों को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ऐसे नरपिशाचों को सार्वजनिक फांसी देना चाहिए ताकि उनके शव को चील-कौव्वे खाएं. तब शायद ये वहशियत, नरपिशाचियत लोगों के दिल-दिमाग में है, वो कहीं नियंत्रित हो पाएगी. 

 

 

देशद्रोह की श्रेणी में आता है ये कृत्य  
उन्होंने कहा कि आजाद देश में इस प्रकार की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती. ये राष्ट्रीय अपराध है, अमानवीय कृत्य है. ये देशद्रोह की श्रेणी में आता है. बता दें कि मध्य प्रदेश की अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर आज प्रभारी मंत्री के नाते खंडवा के प्रवास पर थीं. 

बता दें कि उदयपुर के धानमंड़ी इलाके में दो लोगों ने इस्लाम के अपमान का बदला लेने का दावा करते हुए कन्हैया लाल नाम के एक दर्जी का सिर कलम कर दिया था और घटना का वीडियो ऑनलाइन जारी किया था. दर्जी ने हत्या से कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. अब हत्या के दोनों आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज पुलिस की हिरासत में हैं. 

Read More
{}{}