trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11599012
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Daily Current Affairs March 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 7 मार्च 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Advertisement
MP Daily Current Affairs 7 March 2023
Stop
Abhay Pandey|Updated: Mar 06, 2023, 11:50 PM IST

MP Daily Current Affairs 7 March 2023: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.पर्यावरण संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश के किस नगर निगम के उद्यानिकी विभाग द्वारा ट्री एम्बुलेंस शुरू की गई है?
उत्तर: इंदौर नगर निगम

2.हाल ही में किसने दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान और लोक प्रशासन पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया है?
उत्तर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

3.वर्ष 2018 में किस जिले की दिव्या पाटीदार जोशी (Divya Patidar Joshi) मिसेज इंडिया चुनी गईं?
उत्तर:रतलाम

4.दुनिया की पहली व्हाइट टाइगर सफारी एमपी के किस जिले के मुकुंदपुर में शुरू की गई है?
उत्तर: सतना 

5.भारत का पहला सौर ऊर्जा पार्क (India's first solar power park) मध्य प्रदेश के किस जिले के गणेशपुरा में स्थापित किया गया है?
उत्तर: राजगढ़

6.टीकमगढ़ जिला (Tikamgarh district) किस खनिज के उत्पादन में राज्य का अग्रणी जिला है?
उत्तर:पाईरोफ्लाइट

7.राणोजी सिंधिया  (Ranoji Scindia) द्वारा 'शाजापुर किले' का जीर्णोद्धार कहां किया गया था?
उत्तर: शाजापुर

8.हाल ही में एशियन कप कतर 2023 (asian cup qatar 2023) के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: जसीम अल-जसिम

9.डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह 2023 के अवसर पर मिशन 'हर पेमेंट डिजिटल' का शुभारंभ किसने किया है?
उत्तर: भारतीय रिजर्व बैंक

10.हाल ही में किसने एटीपी टूर हैट्रिक शनिवार को पूरी की जब उसने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप जीतने के लिए एंड्री रुबलेव को 6-2, 6-2 से हराया?
उत्तर: डेनियल मेदवेदेव

Read More
{}{}