trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11649064
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP COVID-19 updates: मध्य प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना! भोपाल में सबसे ज्यादा केस, इंदौर दूसरे नंबर पर

COVID-19 updates cases: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 14 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
MP COVID-19 updates: मध्य प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना! भोपाल में सबसे ज्यादा केस, इंदौर दूसरे नंबर पर
Stop
Divya Tiwari Sharma |Updated: Apr 12, 2023, 11:39 AM IST

MP COVID-19 updates: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. राजधानी भोपाल (Bhopal) की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 14 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके अलावा इंदौर (Indore corona case) में 7 पॅाजिटिव केस पाए गए हैं. जबकि राजगढ़ में 4, ग्वालियर में 3 सहित कई अन्य जिलों में भी केस बढ़े हैं.

कहां मिले कितने मरीज
पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 14 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा इंदौर में 7, ग्वालियर में 3 आगर और मालावा में 1 मरीज जबलपुर में 2 और राजगढ़ में 4 नए मरीज कोरोना के सामने आए हैं. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है.

सबसे ज्यादा मामले
प्रदेश की राजधानी भोपाल में लागातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अभी तक यहां पर कुल एक्टिव केस की संख्या 90 है जबकि इंदौर की बात करें तो यहां पर  43 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा प्रदेश में कुल एक्टिव केस 198 हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में कुल 37 नए मामले सामने आए हैं.

जारी है माकड्रिल
बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपने तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं एक बार फिर तैयारियों का आकलन करने के लिए प्रदेश में माकड्रिल की जा रही. माकड्रिल के साथ ही बिस्तर दवा समेत अन्य संसाधनों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर अपडेट की जाएगी. इसके साथ ही आक्सीजन प्लांट को भी चलाकर देखा जाएगा. फिलहाल प्रदेश में कुल 11 हजार 633 आइसीयू और 24 हजार 240 आक्सीजन बेड उपलब्ध है. प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर है.

Child Desi Jugaad: कबूतर को पानी पिलाने का देसी जुगाड़, बच्चे का वीडियो देख लोग कर रहे हैं सलाम

Read More
{}{}