trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11905580
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Election: महाकौशल की इस सीट पर कभी BJP कभी कांग्रेस, क्या इस बार होगा कुछ अलग?

Narsinghpur Gotegaon Vidhan Sabha Seat History: नरसिंहपुर में गोटेगांव विधानसभा सीट की बात करें तो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर लोधी और कोटवार मतदाताओं के साथ-साथ कुर्मी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की भी अच्छी खासी मौजूदगी है. बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक एनपी प्रजापति के खिलाफ महेंद्र नागेश को मैदान में उतारा है.

Advertisement
Narsinghpur Gotegaon Vidhan Sabha Seat Analysis
Stop
Abhay Pandey|Updated: Oct 08, 2023, 01:12 PM IST

Narsinghpur Gotegaon Vidhan Sabha Seat Analysis: मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिले में चार विधानसभा सीटें हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित गोटेगांव सीट भी शामिल है. वर्तमान में जिले की चार में से तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. गौरतलब है कि आरक्षित गोटेगांव सीट के वर्तमान विधायक एनपी प्रजापति हैं, जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भी रहे थे. बता दें कि एनपी प्रजापति की कांग्रेस सरकार में ऊर्जा मंत्री भी थे. 

MP Election: महाकौशल की ये सीट है VVIP! केंद्रीय मंत्री लड़ेंगे अपना पहला विधानसभा चुनाव, भाई हैं मौजूदा विधायक

वहीं, आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने गोटेगांव विधानसभा सीट से महेंद्र नागेश को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि महेंद्र के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरसिंहपुर से भाजपा विधायक जालम सिंह के साथ करीबी रिश्ते माने जाते हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि कांग्रेस इस क्षेत्र के कद्दावर नेता और वर्तमान विधायक एनपी प्रजापति को मैदान में उतार सकती है.

मतदाता की संख्या
मतदाताओं की बात करें तो पांच साल पहले हुए चुनावों में गोटेगांव सीट पर कुल 1,93,220 पात्र मतदाता थे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,01,463 और महिला मतदाताओं की संख्या 91,756 थी. चुनाव में 1,56,272 (82.5%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि 3,121 (1.6%) वोट नोटा के पक्ष में पड़े थे. 

पिछले कुछ चुनाव के नतीजे
पिछले तीन चुनावों के चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो 2008 में कांग्रेस उम्मीदवार नर्मदा प्रसाद प्रजापति 53,664 वोटों के साथ विजयी हुए थे, जबकि भाजपा के शेखर चौधरी को 31,344 वोट मिले थे. 2013 में, भाजपा के डॉ. कैलाश जाटव ने 74,759 वोटों के साथ कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति को हराया, जिन्हें 54,588 वोट मिले थे.  2018 के चुनावों में कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति 79,289 वोटों के साथ विजयी हुए, जबकि भाजपा के डॉ. कैलाश जाटव को 66,706 वोट मिले. प्रजापति ने 12,583 वोटों के अंतर से आसान जीत हासिल की.

गोटेगांव विधानसभा सीट का इतिहास
गोटेगांव विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें यहां पर किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा है. 1990 में बीजेपी की जीत और 1993 में कांग्रेस की जीत के साथ यह सीट बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी के बीच रही. 1998 में बीजेपी ने इस सीट पर दोबारा कब्जा कर लिया और 2003 में इसे बरकरार रखा. हालांकि, 2008 में कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने पिछली हार का बदला लेते हुए दोबारा सीट हासिल की. 2013 के चुनाव में प्रजापति हार गए, जिससे भाजपा के डॉ. कैलाश जाटव को जीत हासिल हुई. फिर 2018 के चुनावों में विधायक डॉ. कैलाश जाटव को कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

जाति समीकरण
अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित गोटेगांव सीट पर कुर्मी मतदाताओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय का भी काफी प्रभाव है. इसके साथ ही, लोधी और कोटवार मतदाता मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा हैं, जो गोटेगांव सीट के नतीजे बदलने में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

गोटेगांव विधानसभा सीट के सभी विधायकों की सूची

2018: नर्मदा प्रसाद प्रजापति (कांग्रेस)
2013: डॉ. कैलाश जाटव (BJP)
2008: नर्मदा प्रसाद प्रजापति (कांग्रेस)
2003: हाकमसिंह चढ़ार (मेहरा) (BJP)
1998: शेखर चौधरी (कांग्रेस)
1993: नर्मदा प्रसाद (कांग्रेस)
1990: आंचल भाई (BJP)
1985: नर्मदाप्रसाद (कांग्रेस)
1980: रामकिशन हाजी (कांग्रेस)
1977: सरसचंद्र झारिया (जनता पार्टी)
1972: नरसिंगदास (कांग्रेस)

Read More
{}{}