trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11896127
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Election: कभी कांग्रेस तो कभी BJP! क्या छिंदवाड़ा की इस सीट पर फिर होगा बदलाव?

Chhindwara Junnardeo Vidhan Sabha Seat: आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी में, भाजपा, कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को फतह करने के लिए खास रणनीति बना रही है. छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव सीट पर पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी लड़ाई देखी गई है.

Advertisement
MP Election: कभी कांग्रेस तो कभी BJP! क्या छिंदवाड़ा की इस सीट पर फिर होगा बदलाव?
Stop
Abhay Pandey|Updated: Oct 02, 2023, 01:50 AM IST

Chhindwara Junnardeo Vidhan Sabha Seat Analysis: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी महाकौशल पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में छिंदवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी का खाता नहीं खुला था.  कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव सीट की बात करें तो यहां पर भी पिछले बार कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत हुई है. वहीं, 2023 के लिए तो भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारियों में लगी है और यहां आपका अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है तो चलिए इस विधानसभा सीट के समीकरण और आंकड़ों को समझते हैं...

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए ज़ी एमपी-सीजी के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें. नीचे दी गई है लिंक.

Follow the Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va5mGqt3wtazs1GAul1m

पिछले तीन चुनाव के नतीजे
मध्य प्रदेश की जुन्नारदेव विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों में कड़ा मुकाबला देखा गया. जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ने बारी-बारी से जीत हासिल की है. 2008 के चुनाव में, कांग्रेस के तेजीलाल सरयाम 44,831 वोट हासिल करके मामूली अंतर से विजेता बने. उन्होंने भाजपा के नाथन शाह कावरेती को हराया, जिन्हें 44,637 वोट मिले. हालांकि, 2013 के चुनाव में बदलाव गया क्योंकि भाजपा के नत्थन शाह शाह केवरेती ने 74,319 वोटों के साथ एक शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस के सुनील उइके को हराया, जिन्हें 54,198 वोट मिले थे. वहीं, पिछले चुनाव यानी 2018 के चुनाव में, कांग्रेस के सुनील उइके ने 78,573 वोटों से जीतकर सफल वापसी की. बता दें कि भाजपा के आशीष ठाकुर ने कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 55,885 वोट मिले थे.

बीजेपी ने घोषित किया प्रत्याशी
आगामी 2023 के चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर जुन्नारदेव के पूर्व विधायक नत्थनशाह पर भरोसा जताया है. गौरतलब है कि 2019 में नत्थन शाह,  सांसद नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.

सीट की जनसंख्या और समीकरण
सीट पर कुल 2,06,841 मतदाता हैं, जिनमें 1,05,087 पुरुष मतदाता और 1,01,751 महिला मतदाता शामिल हैं.जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 प्रतिशत मतदाता अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं.

जुनारदेव विधानसभा सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) का प्रभाव भी देखा गया है. 2008 के चुनाव में, जीजीपी ने 7,311 वोट हासिल किए. वहीं, 2013 के चुनाव में जीजीपी को 3,647 वोट मिले थे. हालांकि, 2018 के चुनाव में जीजीपी ने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला, 19,369 वोट हासिल किए और पार्टी का उम्मीदवार तीसरा स्थान पर आया.बता दें कि इस विधानसभा सीट पर   गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अहम खिलाड़ी  है.

जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायकों की सूची
2018 सुनील उइके (कांग्रेस)
2013 नत्थन शाह केवरेती (भाजपा)
2008 तेजीलाल सरयाम (कांग्रेस)

Read More
{}{}