trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11907396
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Chunav की तारीख का ऐलान होते ही BJP ने जारी की चौथी लिस्ट , देखिए CM शिवराज को टिकट मिला या नहीं

BJP candidate fourth list released: बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई दिग्गज नेताओं को टिकट दिया गया है. 

Advertisement
मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी
Stop
Arpit Pandey|Updated: Oct 09, 2023, 05:28 PM IST

BJP candidate fourth list released: बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई दिग्गज नेताओं को टिकट मिला है. सीएम शिवराज को भी बुधनी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. जबकि नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है. 

57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान 

बीजेपी ने चौथी सूंची में 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें कई दिग्गज शामिल हैं. बीजेपी ने चौथी लिस्ट में सिंधिया के समर्थकों को भी टिकट दिया है. सीनियर नेता गोपाल भार्गव को रहली से ही प्रत्याशी बनाया गया है. गोविंद सिंह राजपूत को सुरखी से प्रत्याशी बनाया हैं. 

ये भी पढ़ें: CG में बीजेपी ने जारी किए 64 प्रत्याशियों के नाम, देखें रमन सिंह को कहा से मिला टिकट

इन मंत्रियों को मिला टिकट 

  • गोपाल भार्गव, रहली 
  • नरोत्तम मिश्रा, दतिया 
  • अरविंद भदौरिया, अटेर 
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर 
  • गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी 
  • भूपेंद्र सिंह, खुरई
  • भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर ग्रामीण 
  • राजेंद्र शुक्ला, रीवा 
  • राहुल सिंह लोधी, खरगापुर 
  • बृजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना 
  • बिसाहूलाल सिंह, अनूपपुर 
  • मीना सिंह, मानपुर 
  • रामकिशोर कांवरे, परसवाड़ा 
  • कमल पटेल, हरदा
  • प्रभुराम चौधरी, सांची
  • विश्वास सारंग, नरेला 
  • विजय शाह, हरसूद 
  • प्रेम सिंह पटेल, बड़वानी 
  • राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बदनावर 
  • तुलसीराम सिलावट, सांवेर 
  • मोहन यादव, उज्जैन दक्षिण 
  • जगदीश देवड़ा, मल्हारगढ़ 
  • हरदीप सिंह डंग, सुवासरा
  • ओमप्रकाश सखेलाच, जावद 

बीजेपी की चौथी लिस्ट की खास बात यह है कि पार्टी ने सीएम शिवराज समेत 24 मंत्रियों को फिर से टिकट दिया है. इसके अलावा चौथी लिस्ट में बीजेपी ने अपने सभी सिटिंग विधायकों को ही टिकट दिया है. इन सभी नेताओं को 2018 में भी बीजेपी ने टिकट दिया था. 

ये भी पढ़ेंः Assembly Election 2023: BJP की चौथी लिस्ट में CM शिवराज के मंत्रिमंडल का बड़ा हिस्सा, यहां देंखे किसे मिला टिकट

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन समर्थकों को मिला टिकट 

  • प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर 
  • गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी 
  • प्रभुराम चौधरी, सांची
  • राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बदनावर 
  • तुलसीराम सिलावट, सांवेर 

सीएम शिवराज लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

खास बात यह है कि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज थी कि सीएम शिवराज इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी आलाकमान ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को फिर से बुधनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. 

2018 में जीतने वाले विधायकों को टिकट 

बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में 2018 में चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों को टिकट दिया है. खास बात यह है कि पार्टी ने 75 प्लस के फॉर्मूले और वंशवाद को इस लिस्ट में भी दरकिनार किया है. इसमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं, जिन्हें एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है. 

इन पूर्व मंत्रियों को भी मिला टिकट 

  • अजय विश्नोई, पाटन
  • संजय पाठक, विजयराघवगढ़
  • रामपाल सिंह, सिलवानी 
  • करण सिंह वर्मा, इछावर

ये भी पढ़ेंः भोपाल की सबसे 'हॉट विधानसभा सीट' पर मुकाबला होगा दिलचस्प, 2018 में BJP पर भारी पड़ी थी कांग्रेस

Read More
{}{}