trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11890436
Home >>Madhya Pradesh - MP

निमाड़ की इस सीट पर 2018 में BJP-कांग्रेस में हुई थी कांटे की टक्कर, जीत के बाद MLA बने थे गृहमंत्री, जानिए समीकरण

मध्य प्रदेश की राजपुर विधानसभा सीट बड़वानी जिले में आती है. 1957 में वजूद में आई यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी के मुकाबले ज्यादा जीत दर्ज की है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के बाला बच्चन यहां के विधायक हैं.

Advertisement
निमाड़ की इस सीट पर 2018 में BJP-कांग्रेस में हुई थी कांटे की टक्कर, जीत के बाद MLA बने थे गृहमंत्री, जानिए समीकरण
Stop
Shikhar Negi|Updated: Sep 27, 2023, 08:26 PM IST

Rajpur Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश की राजपुर विधानसभा सीट बड़वानी जिले में आती है. 1957 में वजूद में आई यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी के मुकाबले ज्यादा जीत दर्ज की है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के बाला बच्चन यहां के विधायक हैं. जानिए इस सीट का पूरा समीकरण

राजपुर सीट जातीय समीकरण
मध्यप्रदेश की राजपुर विधानसभा सीट बड़वानी जिले में आती हैं. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां पर आदिवासी समाज की संख्या सबसे ज्यादा है. जो चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करते हैं. राजपुर विधानसभा प्रमुख तौर पर आदिवासी और किसान बाहुल्य विधानसभा मानी जाती है. यही कारण है कि, यहां किसानों से जुड़े मुद्दे और आदिवासियों से जुड़े मुद्दे चुनाव में चर्चा का विषय बने रहते हैं.

वोटरों की संख्या
कुल मतदाता- 24,2118
महिला- 11,97,55
पुरुष- 12,23,59

राजपुर सीट राजनीतिक इतिहास
राजपुर विधानसभा सीट के नतीजों पर पूरे प्रदेश की निगाह होती है, क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता बाला बच्चन चुनाव लड़ते हैं. जो एक बार दिग्विजय सिंह सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं. हालांकि पिछले चुनाव की बात की जाए तो भाजपा के अंतर पटेल और कांग्रेस से बाला बच्चन आमने साने थे. उस समय बाला बच्चन को कड़ी टक्कर मिली थी. जिसमें बाला बच्चन 1 हजार से भी कम वोट से जीत मिली थी.  अब इस बार का चुनाव और भी कड़ा होने वाला है.

2018 में कैसा रहा नतीजा
साल 2018 में विधासनभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अंतर पटेल और कांग्रेस के बाला बच्चन के बीच मुकाबला था. इसमें कांग्रेस उम्मीदवार को 85,513 वोट मिले थे, जबकि 84,581 वोट मिले थे. जबकि 2013 के चुनाव में कांग्रेस के बाला बच्चन ने बीजेपी के देवी सिंह पटेल को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

अब तक के नतीजे
2018 -  बाला बच्चन (कांग्रेस)
2013 बाला बच्चन (कांग्रेस)
2008 देवीसिंह पटेल (बीजेपी)
2003 बागेल राजेंद्र सिंह (कांग्रेस)
1998 ओमप्रकाश धूर्वे (बीजेपी)
1993 बासोरी सिंह मसराम (कांग्रेस)
1990 दीवान सिंह  (बीजेपी)
1985 बारकु (कांग्रेस)
1980 जोधा सिंह मार्कन (कांग्रेस)
1977 वीरसिंह देवीसिंह (जेएनपी)

Read More
{}{}