trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11429108
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, रातों रात जारी हुए फेरबदल के आदेश

ias transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसे लेकर रविवार यानी 6 नवंबर की रात आदेश जारी किए गए हैं. इस सूची में प्रदेश के 14 सीनियर IAS अधिकारी शामिल हैं.

Advertisement
MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, रातों रात जारी हुए फेरबदल के आदेश
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 07, 2022, 10:27 AM IST

भोपाल: रविवार देर शाम मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई. इस में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. शिवराज सरकार के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 14 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. ट्रांसफर किए जाने के साथ ही कई अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं.

जारी आदेश के अनुसार, मालसिंह भोपाल के नए कमिश्नर होंगे. इस सूची में प्रदेश के 14 सीनियर IAS अधिकारी शामिल हैं. जिसमें कई विभागों के प्रमुख सचिव हैं. इससे पहले भी सरकार ने प्रदेश के 37 अफसरों के तबादले किए थे. नई सूची में भोपाल और नर्मदापुर के संभागायुक्त बदले गए हैं.

इन अधिकारियों के हुए तबादले
- नर्मदापुरम कमिश्नर मालसिंह भयडिया को भोपाल संभाग को कमिश्नर बनाया गया
- ACS पीएचई मलय श्रीवास्तव को ACS पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई
- नीरज मंडलोई को पीएस नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग बनाया
- अनिरुद्ध मुखर्जी पीएस लोक परिसंपत्ति विभाग को प्रशासन अकादमी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया
- संजय शुक्ला को पीएस लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बनाया
- मनीष सिंह को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया
- सुखवीर सिंह को पीएस पीडब्ल्यूडी बनाया गया
- फैज अहमद किदवई को पीएस परिवहन विभाग के साथ जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया
- उमाकांत उमराव को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में पीएस बनाया
- गुलशन बामरा को पीएस पर्यावरण विभाग, डीजी एप्को, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के पीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
- संजय गोयल को प्रमुख राजस्व आयुक्त भोपाल के साथ आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार दिया
- जॉन किंग्सली एआर को कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन बनाया
- जीव्ही रश्मि एमडी कृषि विपणन बोर्ड बनाया
- मालसिंह भयडिया को भोपाल संभाग का संभागायुक्त बनाया
- श्रीमन शुक्ला  को नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर बनाया गया है

Read More
{}{}