Home >>Madhya Pradesh - MP

World Cup 2023: शमी ने WC23 में लिए सबसे ज्यादा विकेट! जानिए 1975 से अब तक के Leading Wicket Taker के बारे में

Leading Wicket Taker in WC 2023: फाइनल में भारत की हार के बावजूद, मोहम्मद शमी 2023 वनडे विश्व कप में अपनी धारदार गेंदबाजी से काम कर दिया. उन्होंने टूर्नामेंट में 24 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट हासिल किए.

Advertisement
World Cup 2023
Stop
Abhay Pandey|Updated: Nov 19, 2023, 09:47 PM IST

World Cup 2023: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया. भले ही भारत फाइनल में हार गया, लेकिन मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में  गेंदबाजी में सबसे शानदार प्रदर्शन किया. शमी ने भारत के वर्ल्ड कप सफर में अहम भूमिका निभाई. शमी ने पूरे टूर्नामेंट में 24 विकेट लिए, वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.

शमी ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और उन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं. शमी का प्रदर्शन बहुत खास था, क्योंकि उन्होंने बहुत कम गेम खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बावजूद उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 3 बार 5 विकेट भी लिए. 

2011  शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 21 विकेट
2011 विश्व कप में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का जलवा देखने को मिला. अपनी शानदार लेग-स्पिन गेंदबाजी से अफरीदी ने 21 विकेट हासिल किए थे. उनकी हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की सेमीफाइनल तक पहुंच पाया था.

2015 मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 22 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2015 विश्व कप में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी कहर बरपाया. अपनी घातक गेंदबाजी से स्टार्क ने 22 विकेट हासिल किए.स्टार्क के शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

2019 मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 27 विकेट
विश्व कप में अपना जलवा जारी रखते हुए, मिचेल स्टार्क एक बार फिर 2019 में विकेट लेने के चार्ट में टॉप पर थे.  स्टार्क की तेज गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज टिक नहीं सके और उन्होंने इस टूर्नामेंट में 27 विकेट चटकाए थे.

सभी विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की पूरी लिस्ट

1975 - गैरी गिल्मर (ऑस्ट्रेलिया) - 11 विकेट
1979 - माइक हेंड्रिक (इंग्लैंड), माइक प्रॉक्टर (दक्षिण अफ्रीका), और जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज) - सभी 10 विकेट
1983 - रोजर बिन्नी (भारत) - 18 विकेट
1987 - क्रेग मैक्डरमोट (ऑस्ट्रेलिया) - 18 विकेट
1992 - वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 18 विकेट
1996 - अनिल कुंबले (भारत) - 15 विकेट
1999 - ज्योफ एलॉट (न्यूजीलैंड) और लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका) - 20 विकेट दोनों
2003 - चामिंडा वास (श्रीलंका) - 23 विकेट
2007 - ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 26 विकेट
2011 - शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 21 विकेट
2015 - मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 22 विकेट
2019 - मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 27 विकेट

{}{}