trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11478568
Home >>Madhya Pradesh - MP

क्या मोदी सरकार देश के हर परिवार में से एक सदस्य को देगी सरकारी नौकरी? जानिए 'एक परिवार एक नौकरी योजना' का सच

मोदी सरकार के साथ-साथ राज्य की सरकारें भी लोगों के लिए कई योजनाओं को चलाती है. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक योजना के नाम से पोस्ट वायरल हो रही है. जिसे लोग काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
क्या मोदी सरकार देश के हर परिवार में से एक सदस्य को देगी सरकारी नौकरी? जानिए 'एक परिवार एक नौकरी योजना' का सच
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 09, 2022, 04:46 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के साथ-साथ राज्य की सरकारें भी लोगों के लिए कई योजनाओं को चलाती है. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक योजना के नाम से पोस्ट वायरल हो रही है. जिसे लोग काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं. इस योजना का नाम ''एक परिवार एक नौकरी योजना'' है. 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में मोदी सरकार की नई योजना के बारे में बताया जा रहा है. जिसका नाम ''एक परिवार एक नौकरी योजना'' है.  इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार (Central Government) ये योजना चला रही है.

हर परिवार के सदस्य को मिलेगी नौकरी
वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा कि मोदी सरकार इस योजना के तहत देश के हर परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी. वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि इस नौकरी को परिवार को वो सदस्य ही ले सकता है, जिसके पास आधार कार्ड हो. इस वीडियो का लिंक और वीडियो कटिंग व्हाटसप्प यूनिवर्सिटी पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस योजना की सच्चाई भी अब सामने आ गई है.

ये योजना और वीडियो फर्जी 
वहीं जब ये वीडियो PIB Fact Check के पास पहुंचा तो कुछ और ही सच्चाई सामने निकल कर आई है. PIB की फैक्ट चेक में इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी पाया गया है. PIB ने ट्वीट कर बताया कि केन्द्र सरकार ने ऐसी कोई योजना चलाई ही नहीं है, जिसके तहत देश के हर परिवार में एक युवक को नौकरी दी जाए. पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी दावे वाले वीडियो को शेयर न करें. ये फ्रॉड का एक तरीका भी हो सकता है.

Read More
{}{}