trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11349881
Home >>Madhya Pradesh - MP

छत्तीसगढ़ के मंत्री ने सीएम भूपेश बघेल को बताया भगवान, कहा-वो हैं नंबर-1 मुख्यमंत्री

सीएम भूपेश बघेल के एक मंत्री ने उन्हें भगवान बताते हुए हिंदुस्तान का नंबर-वन मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने यह बयान बीजेपी पर निशाना साधते वक्त दिया. बता दें कि छत्तीसगढ़ के यह मंत्री अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ के मंत्री ने सीएम भूपेश बघेल को बताया भगवान, कहा-वो हैं नंबर-1 मुख्यमंत्री
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Sep 14, 2022, 07:23 AM IST

रायपुर/चुन्नीलाल देवागन। छत्तीसगढ़ के एक मंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताया है. उनका कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाली सरकार है. भूपेश बघेल हिंदुस्तान में नंबर वन मुख्यमंत्री बन चुके हैं. गोबर खरीदी हो गौमूत्र हो, हिंदुस्तान की पहली सरकार हैं जो यह खरीदी कर रही है. मंत्री ने यह बयान बीजेपी पर निशाना साधते वक्त दिया है. 

मंत्री कवासी लखमा ने दिया यह बयान 
दरअसल, यह बयान छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दिया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह बात कही, मंत्री लखमा ने कहा कि ''हम लोग भगवान को मानने वाले लोग हैं. राम वन गमन पथ, कौशल्या मंदिर बनाने से मोहन भागवत को पेट में बहुत दर्द हो रहा है. उनका भी जल्दी छुट्टी होगा. ऐसा मेरे को उम्मीद है. यह धरती कौशल्या माता की धरती है, यह धरती मां दंतेश्वरी की धरती है, यह बमलेश्वरी की धरती है यह छत्तीसगढ़िया की धरती है. गरीबों की धरती है. यहां आकर कोई भी आदमी उल्टा सीधा बात करेगा. वह ज्यादा दिन काम नहीं आएगा. यह गरीब लोगों की सरकार है भूपेश बघेल हर समाज को लेकर काम कर रहे हैं. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का भगवान है. गोबर, गौमूत्र खरीदने वाली सरकार भगवान से कम नहीं होगा.''

बीजेपी पर साधा निशाना 
वहीं मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को हटाए जाने को लेकर कहा कि ''भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 तारीख को आए थे यह उसी का परिणाम है. मंच में डी पुरंदेश्वरी भाषण दे रही थी भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में जाकर मीटिंग ले रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष को पता नहीं है. यह बोलते हैं भाजपा संगठन है. लेकिन संगठन से चलने वाला पार्टी नहीं है. मोदी और अमित शाह से चलने वाला पार्टी है.''

वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर कवासी लखमा ने कहा कि ''चंदेल को पता नहीं है. वह अभी अभी नए नए बने हैं. उनको खुद को नहीं मालूम है कि वह किधर का है. चंदेल के निशाने में बृजमोहन अग्रवाल, रमन सिंह इनसे कैसे निपटेंगे. धरमलाल कौशिक बहुत गुस्से में है वह खुद ही निपटा देंगे इनको.''

वहीं बस्तर में हो रही बारिश को लेकर कवासी लखमा ने कहा बस्तर में कोई परेशान नहीं है. इतनी बारिश होने के बाद भी बस्तर में कोई नुकसान नहीं हो रहा है. छत्तीसगढ़ में पानी गिर रहा है. 1985 में राजीव गांधी आए थे वह बोले थे कि पानी को कोई नहीं जानता. पानी को सिर्फ जंगल जानता है. बस्तर के लोग बहुत खुश है, बस्तर में मुख्यमंत्री देव गुड़ी बना रहे हैं, इसीलिए पानी गिर रहा है. देव गुड़ी बहुत खुश है गांव की देवी बहुत खुश है. भूपेश बघेल देवी के साथ जुड़ा हुआ आदमी है. किसी समय में इनके पूर्वज आदिवासी के यहां पैदा हुए रहे होंगे. इसीलिए मुख्यमंत्री बस्तर के आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं. 

Read More
{}{}