trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11207498
Home >>Madhya Pradesh - MP

एमपी में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत और 23 घायल

चिचोली थाना इलाके में केसिया के पास एक ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में 23 लोग घायल हो गए है. 

Advertisement
एमपी में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत और 23 घायल
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jun 04, 2022, 11:16 AM IST

बैतूल: चिचोली थाना इलाके में केसिया के पास एक ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में 23 लोग घायल हो गए है. जिसमें एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MP को मिला एक और NH, मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिखा था नितिन गड़करी को खत

दरअसल चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान के मुताबिक शुक्रवार रात ग्राम इमलीढाना में विवाह समारोह था. जहां ग्राम बोदरी से बारात गई हुई थी. शादी के बाद दुल्हन को इमली ढाना से ग्राम बोदरी लाया जा रहा था. तभी रात 1 बजे ग्राम केसिया कान्हेगांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई.

इन लोगों की हुई मौत
हादसे में बोदरी निवासी सम्मु पिता मन्नी उईके उम्र 70 वर्ष ,ओझु पिता गरीबा अहाके 60 वर्ष , शिवदयाल पिता करनु मर्सकोले उम्र 50 वर्ष ,मलिया बाई पति मिजुं काकोडिया उम्र 50 वर्ष, सुगंधी पति सूरज उम्र 55 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में कुल 23 लोग घायल हो गए हैं.

मंकीपॉक्स के बाद अब एमपी में इस बीमारी का अलर्ट जारी, स्वास्थ्य आयुक्त ने बताए लक्षण

ट्रैक्टर चालक की वजह से हादसा
घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया है. 12 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. मृतकों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच में जुट गई है.

Read More
{}{}