trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11761293
Home >>Madhya Pradesh - MP

LPG Gas Cylinder Price: खुशखबरी! नहीं बदले गैस सिलेंडर के दाम, जानिए सस्ता हुआ या महंगा

LPG Gas Cylinder Price: घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम के महीने ही पहली तारीख को अपडेट होते हैं. 

Advertisement
LPG Gas Cylinder Price: खुशखबरी! नहीं बदले गैस सिलेंडर के दाम, जानिए सस्ता हुआ या महंगा
Stop
Shikhar Negi|Updated: Jul 01, 2023, 07:21 AM IST

1 July LPG Price: 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए गए हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबकि घरेलू और कर्मिशियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1103 रुपये हैं, वहीं कर्मिशल गैस सिलेंडर 1773 रुपये पर बना हुआ है.  भोपाल में 1108.50 रुपये दाम है तो वहीं इंदौर में 1131 रुपये कीमत है.

गौरतलब है कि जून के महीने में कर्मिशल गैस सिलेंडर के दाम में 83 रुपये कम किए गए थे. वहीं मई के महीने में 172 रुपये तक दाम कम हुए थे. 

गैस सिलेंडर दाम जानने के लिए क्लिक करें.

कब बढ़े थे घरेलू सिलेंडर के दाम
बता दें कि आखिरी बार एलपीजी सिलेंडर के दाम पिछले साल 6 जुलाई 2022 को बढ़े थे. तब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1053 रुपये थे, जिसमें 50 रुपये का इजाफा होने के बाद सिलेंडर का दाम 1103 रुपये हो गया था. यानी पिछले एक साल से सिलेंडर के दाम स्थिर है.

कर्मिशल गैस सिलेंडर
सिलेंडर की कीमतों में लगातार ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में जनवरी-फरवरी में कर्मिशल गैस सिलेंडर का दाम 1769 था, फिर मार्च में इनकी कीमतों में इजाफा हुआ तो मार्च में 2119 रुपये पर भाव पहुंच गए थे. फिर अप्रैल-मई में कर्मिशल गैस सिलेंडर के दाम 2028 रुपये और 1856 रुपये पर रहें. 

अपडेट जारी

Read More
{}{}