Home >>Madhya Pradesh - MP

Kamalnath Shivraj War: विपक्ष की बैठक में लालू यादव ने कहा- राहुल शादी कर लो, इधर MP में CM शिवराज और कमलनाथ में हो गई ठनी

Kamalnath Shivraj War On Opposition Party Meeting: एक दिन पहले पटना में दिखी विपक्षी एक जुटता को लेकर देश में सियासी महौल गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और बैठक पर तंज कसा. इसपर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने भी ट्वीट कर दिए.

Advertisement
Kamalnath Shivraj War: विपक्ष की बैठक में लालू यादव ने कहा- राहुल शादी कर लो, इधर MP में CM शिवराज और कमलनाथ में हो गई ठनी
Stop
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Jun 24, 2023, 04:02 PM IST

MP News: भोपाल। पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक को लेकर इस समय सियासी पारा गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश भी इससे दूर नहीं रहा. ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लालू यादव के राहुल गांधी को शादी की सलाह वाले बयान पर तंज कसा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी बैठक को निशाने पर लिया. अब इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया है.

सीएम शिवराज ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा 'विपक्ष की एकता का निष्कर्ष क्या है. मैंने तो एक ही सुना कि लालू यादव जी कह रहे हैं कि तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत करती है कि तुम शादी नहीं कर रहा है शादी कर लो दूल्हा बन जाओ बारात में हम आएंगे.

ये भी पढ़ें: निवाड़ी में 6 घंटे की बारिश नहीं झेल पाया 5 महीने का पुल, BJP MLA ने कहा- सवाल लाजमी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका कोई ठिकाना ही नहीं है. जैसे जब भारी बाढ़ आती है तो जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं. एक ही पेड़ पर आप देखेंगे कि मेंढक भी है सांप भी है बंदर भी है.क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है? मोदी जी के समर्थन लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि यह सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.' 

कमलनाथ ने किया पलटवार
कमलनाथ ने ट्वीट किया 'शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी. आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा. पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है. आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मंत्री के खाते से उड़ा दिए सरकारी पैसे, मामले में ये 3 नाम आए सामने

कमलनाथ ने कहा कि जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी. आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे.

Little Girl Video: Tamil गाने पर बच्ची ने दिखाया कमाल का डांस, देखें Tum Tum Song पर वायरल वीडियो

{}{}