trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11804234
Home >>Madhya Pradesh - MP

IPS Transfer in MP: मध्य प्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

IPS Transfer in MP:  मध्य प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, भोपाल देहात और इंदौर ग्रामीण समेत 10 जिलों के एसपी बदले गए.     

Advertisement
IPS Transfer in MP
Stop
Akash Dwivedi |Updated: Jul 31, 2023, 06:37 PM IST

IPS Transfer in MP:  मध्य प्रदेश (MP News) में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है.  प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. भोपाल देहात और इंदौर ग्रामीण समेत 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं. डीजी जेल अरविंद कुमार डीजी होम गार्ड बने और राजेश चावला ने डीजी जेल का पदभार संभाला है. बता दें कि रतलाम, दमोह, भोपाल देहात, बुरहानपुर, उमरिया, पन्ना, अलीराजपुर, इंदौर ग्रामीण, शिवपुर, सिवनी के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं.

Bayan: IAS अफसरों के ट्रांसफर पर कांग्रेस का प्रहार, बीजेपी पर निशाना और अधिकारियों की धमकी

एक बार फिर प्रशासन में अहम फेरबदल
विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासन में अहम फेरबदल हुआ. जिसमें 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. बता दें कि भोपाल देहात और इंदौर ग्रामीण समेत 10 जिलों के एसपी का ट्रांसफर हुआ हैं. वहीं डीजी जेल अरविंद कुमार को डीजी होम गार्ड की जिम्मेदारी और राजेश चावला को डीजी जेल के रूप में कार्यभार दिया गया है.  कई एसपी को अलग-अलग जिलों में फिर से नियुक्त किया गया, जैसे कि रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को भोपाल मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया और राहुल कुमार को रतलाम का एसपी नियुक्त किया गया. 

राहुल कुमार बने एसपी रतलाम
बता दें कि  राहुल कुमार को एसपी रतलाम बनाया गया है. उमरिया एसपी प्रमोद कुमार को भोपाल देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक दमोह राकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक सिवनी बनाया गया है. बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार को एसपी रतलाम बनाया गया है. रायसिंह नरवरिया श्योपुर के एसपी बने हैं. पन्ना एसपी धर्मराज मीना को एसपी दमोह बनाया गया. निवेदिता नायडू को उमरिया जिले का एसपी बनाया गया है. सुनील कुमार मेहता को पुलिस अधीक्षक देहात इंदौर पदस्थ किया गया है. देवेन्द्र कुमार पाटीदार, पुलिस अधीक्षक, जिला बुरहानपुर की जिम्मेदारी मिली है. वहीं राजेश व्यास को  अलीराजपुर का एसपी बनाया गया है.

रिपोर्ट: आकाश द्विवेदी(भोपाल)

Read More
{}{}