trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11848026
Home >>Madhya Pradesh - MP

Indian Railway: रक्षा बंधन के दिन रेलवे ने बढ़ाई मुसीबतें! फिर रद्द हुई 24 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railway: पिछले एक महीने से लगातार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Train Canceled News) से से गुजरने वाली ट्रेनों की रद्द होने की खबर सामने आ रही है. ये आलम रक्षाबंधन के दिन भी जारी है. बता दें कि रेलवे ने एक बार फिर 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा 5 ट्रेनों के कैंसिलेशन के समय को भी बढ़ाया गया है. 

Advertisement
Indian Railway: रक्षा बंधन के दिन रेलवे ने बढ़ाई मुसीबतें! फिर रद्द हुई 24 ट्रेनें, देखें लिस्ट
Stop
Abhinaw Tripathi |Updated: Aug 30, 2023, 02:21 PM IST

शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/ बिलासपुर: पिछले एक महीने से लगातार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Train Canceled News) से से गुजरने वाली ट्रेनों की रद्द होने की खबर सामने आ रही है. ये आलम रक्षाबंधन के दिन भी जारी है. बता दें कि रेलवे ने एक बार फिर 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा 5 ट्रेनों के कैंसिलेशन के भी समय को बढ़ाया गया है. ऐसे में रक्षाबंधन पर घर जाने वाले लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. 

ट्रेनों को रद्द करने के बाद रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलमेंट के काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है. लेकिन, काम पूरा होने के बाद रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बताया गया कि बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल - रूपौंद सेक्शन के बीच बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जो दो से आठ सितंबर तक होगा. इस वजह से ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 

रद्द रहेंगी गाड़ियां
30 अगस्त से 8 सितंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस.
1 से 9 सितंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस.
31 अगस्त से 8 सितंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस.
1 से 10 सितंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस.
1 से 7 सितंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस.
2 से 8 सितंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस.

इन ट्रेनों को रेलवे ने पहले ही कर दिया है कैंसिल
2 से 8 सितम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
2 से 8 सितम्बर तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
2 से 8 सितम्बर तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
2 से 8 सितम्बर तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

2 सितम्बर तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5 सितम्बर तक भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
31 अगस्त और 7 सितम्बर को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 और 10 सितम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2 सितम्बर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 सितम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6 सितम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

7 सितम्बर को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6 सितम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
1 से 7 सितम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2 से 9 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Read More
{}{}