trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh11666562
Home >>Madhya Pradesh - MP

EPFO Date of Birth Update: ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन जन्मतिथि कैसे करें अपडेट? यहां जानिए पूरा प्रोसेस

How to Update Date of Birth on EPFO Portal: अगर आपके ईपीएफओ रिकॉर्ड में जन्मतिथि गलत दर्ज हो गई है और अब आप इसे सुधारना चाहते हैं तो ऐसा आप ऑनलाइन कर सकते हैं और आज हम आपको इसके पूरे स्टेप्स के बारे में बताएंगे...

Advertisement
EPFO Date of Birth Update
Stop
Abhay Pandey|Updated: Apr 24, 2023, 10:05 PM IST

EPFO Date of Birth Update: यदि आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य हैं और आपने अपने ईपीएफओ रिकॉर्ड में गलती से जन्म तिथि दर्ज कर दी है, तो अच्छी खबर यह है कि आप ईपीएफओ रिकॉर्ड में अपनी जन्मतिथि ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि गलत जन्मतिथि अपडेट करने के लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं...

बता दें कि आप ईपीएफओ रिकॉर्ड में जन्म तिथि को अपडेट कर सकते हैं. यदि जन्म तिथि में अंतर तीन वर्ष से कम है, तो इसके लिए आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (यूएएन) पर आधार/ई-आधार जमा करना होगा.आधार या ई-आधार के अलावा, निम्नलिखित में से कोई भी डॉक्यूमेंट, जन्म तिथि के वैलिड प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जा सकता है:

1. जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र.

2. कोई भी स्कूल/शिक्षा से संबंधित सर्टिफिकेट.

3. केंद्र / राज्य सरकार के संगठन के सेवा रिकॉर्ड के आधार पर सर्टिफिकेट.

4. पासपोर्ट.

5. सरकारी विभाग द्वारा जारी कोई अन्य विश्वसनीय दस्तावेज.

6.  यदि आपके पास वह दस्तावेज नहीं है जिसके बारे में हमने आपको बताया है तो आप मेडिकल जांच के बाद सिविल सर्जन द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण पत्र और सक्षम न्यायालय द्वारा विधिवत सत्यापित सदस्य द्वारा शपथ पत्र द्वारा जन्म तिथि को अपडेट कर सकते हैं.

यूएएन पोर्टल पर अपडेट कैसे करें?
जन्म की नई तारीख को अपडेट करने के लिए, आपको यूएएन पोर्टल unifiedportal mem.epfindia.gov.in/memberinterface.Now पर आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन करेक्शन रिक्वेस्ट सबमिट करना होगा. नीचे पूरी प्रोसेस दी है...

- यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाएं.
-इसके बाद अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालें.
-फिर पोर्टल पर साइन-इन पर क्लिक करें.
-अगले स्टेप में मैनेज पर क्लिक करें और फिर बेसिक डिटेल्स को मॉडिफाई करने के लिए क्लिक करें.
- इसके बाद आधार कार्ड में दी अपना नाम और डीओबी दर्ज करें. सेव/सबमिट पर क्लिक करें.
- अपने नाम चेंज की रिक्वेट को अप्रूव करने के लिए अपने एम्पोलयर को सूचित करें.

Read More
{}{}